17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:48 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बोकारो में डीजीपी ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का संतुलित इस्तेमाल करनी की दी सलाह

Advertisement

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को डीपीएस बोकारो के 38वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का संतुलित इस्तेमाल करना चाहिए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो को पूरे झारखंड की शैक्षणिक राजधानी माना जाता है. इस शहर को यह महत्वपूर्ण ख्याति दिलाने में अगर किसी विद्यालय का सबसे बड़ा योगदान है, तो वह है दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो. ये बातें झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने कहीं.

डीपीएस बोकारो के 38 वें स्थापना दिवस में थे मुख्य अतिथि

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को डीपीएस बोकारो के 38वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. डीजीपी ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के संतुलित इस्तेमाल करने का संदेश दिया. उन्होंने शिक्षा में समय के साथ आये बदलाव की चर्चा करते हुए इसके जरिये एक सुशिक्षित व सुरक्षित वातावरण तैयार करने पर बल दिया. सम्मानित अतिथि के रूप में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) माइकल राज एस. व कोयला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) सुरेंद्र कुमार झा व बतौर विशिष्ट अतिथि बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी डीएसपी भी मौजूद थे. इसके पूर्व, अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस उत्सव की शुरुआत की.

शैक्षणिक विकास से राष्ट्र-निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा विद्यालय

डीजीपी श्री सिंह ने कहा कि विगत 38 वर्षों की इस विद्यालय की यात्रा और गौरवपूर्ण अतीत आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने हर विधा में देश-विदेश में अपना परचम लहराया है. यह विद्यालय प्रतिवर्ष टॉपर्स के रूप में प्रतिभावान, सक्षम व होनहार नागरिक प्रदान कर सशक्त समाज व राष्ट्र-निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. डीजीपी ने समस्त विद्यालय परिवार को एक मील के पत्थर स्वरूप इस स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही, उत्तरोत्तर विकास की शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं के समग्र विकास व सामुदायिक उत्थान की दिशा में डीपीएस बोकारो की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.

माता-पिता के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं : डॉ गंगवार

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए स्कूल के स्थापना काल से लेकर अबतक की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने व विशेष रूप से अपने माता-पिता का सदैव आदर करने की प्रेरणा दी. कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं. वो अपने बच्चों को तैयार करने में अपना पूरा जीवन लगा देते हैं. डॉ. गंगवार ने डीपीएस बोकारो द्वारा विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षण-व्यवस्था मुहैया कराने, उनके सर्वांगीण विकास व विद्यालय द्वारा निर्धन बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र व नि:शुल्क महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र कोशिश की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला.

विद्यार्थियों ने आकर्षक समूह-नृत्य के जरिये धरा की रक्षा का आह्वान किया

विद्यार्थियों ने मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बहुरंगी छटा बिखेरी. स्वागत गान स्वागतम आपका आप आए… व विद्यालय गीत आया है नया सवेरा… के बाद स्वागत नृत्य में खुशहाली का संदेश दिया. इसके बाद डीजीपी श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने मिलकर केक काटा. इस बीच बच्चों ने ऋतु-आधारित सुरीला गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं, समारोह की अंतिम कड़ी में प्रस्तुत आकर्षक समूह-नृत्य के जरिए धरा की रक्षा का आह्वान किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गंगवार ने डीजीपी, आईजी, डीआईजी व एसपी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया.

कुशल मेधाविता व शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले सैकड़ों विद्यार्थी हुए सम्मानित

समारोह के दौरान अतिथियों ने प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले 409 विद्यार्थियों के साथ-साथ आर्यभट्ट मैथमेटिक्स कंपटीशन (एएमसी) के लगभग 40 विजेताओं को प्रमाण-पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं, विद्यालय द्वारा समाज के अभिवंचित वर्ग के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के दर्जनों विद्यार्थियों को केंद्र प्रभारी डॉ सरिता गंगवार की मौजूदगी में विद्यालय परिधान प्रदान किया गया. स्वागत भाषण वाइस हेड गर्ल हिमानी सिंह, मंच संचालन छात्र मोहित कुमार, छात्रा आव्या सिंह, अवण्या पाहवा व शिप्रा हेम्ब्रम और धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक सचिव ऋद्धिमा कौशल ने किया.

करियर मार्गदर्शिका-डीपीएस बोकारो करियर एवेन्यू का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान पूरा विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित बना रहा और उत्सव का रंग छाया रहा. समारोह के दौरान अतिथियों ने विद्यालय की टीम द्वारा तैयार करियर मार्गदर्शिका-डीपीएस बोकारो करियर एवेन्यू का विमोचन भी किया. 100 से अधिक पृष्ठों वाली इस रंगीन पत्रिका में आकर्षक पृष्ठ-सज्जा के साथ 12वीं के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में करियर के विभिन्न विकल्पों की सचित्र विस्तृत जानकारी दी गयी है. डीजीपी श्री सिंह ने इसे विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण व लाभप्रद बताया. उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, अभिभावक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

Also Read : लोकसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-संविधान बचाने की दुहाई देने वालों ने संविधान से की छेड़छाड़

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें