Bokaro News : सेक्टर 12 झारखंड सशस्त्र पुलिस 4 (जैप) ग्राउंड में चल रही तीन दिवसीय 19वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में झारखंड सशस्त्र पुलिस( (1650 अंक) की क्षेत्रीय टीम अव्वल रही. जबकि दूसरे स्थान पर झारखंड जगुआर, अपराध अनुसंधान विभाग, रेल, विशेष शाखा की सम्मिलित टीम (1121अंक) व तीसरे स्थान पर कोयला क्षेत्र बोकारो की टीम(805अंक) रही. वहीं पलामू क्षेत्र पलामू को 730 अंक, कोल्हान क्षेत्र चाइबासा को 704 अंक, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग को 667 अंक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र रांची को 518 अंक, संथाल परगना क्षेत्र दुमका को 502 अंक हासिल हुआ. शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची) राज कुमार लकड़ा व डीआइजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा ने किया. अतिथियों ने प्रतिभागियों को बेस्ट निशानेबाज बनने पर बधाई देकर हौसला अफजाई की. इससे पूर्व साथ ही शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया. अतिथियों ने पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास व कारबाइन से शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. जैप चार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया.
चयनित प्रतिभागी ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा:
प्रतियोगिता में 5.56 एमएम इन्सास रायफल, 9 एमएम रिवाल्वर व पिस्टल, 9 एमएम कार्रबाइन से विभिन्न पोजिशनों से प्रतिभागियों ने निशाना लगाया. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में आठ टीम कोयला क्षेत्र बोकारो, झारखंड सशस्त्र पुलिस टीम, उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र टीम, संथाल परगना टीम दुमका, कोल्हान टीम चाइबासा, झारखंड जगुआर, झारखंड अपराध अनुसंधान, झारखंड विशेष शाखा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के 147 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.कौन-कौन थे उपस्थित :
समारोह में संगठन सचिव सह जैप-4 के समादेष्टा मुकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर वन प्रवण कुमार, सार्जेंट मेजर दो जॉय प्रभाकर लकड़ा, एआरएम विनित कुमार, सार्जेंट मेजर रांची ओम प्रकाश दास, चाइबासा डीएसपी प्रदीप उरावं, एसडीपीओ बाराडीह अजय राम, डीएसपी रामगढ़ चंदन कुमार वत्स, डीएसपी दुमका इकुड डुंगडुंग, डीएसपी विशेष शाखा रांची आरके तिवारी, जैप-3 गोविंदपुर के डीएसपी सतीश चंद्र झा, जैप-4 के डीएसपी पतरस बरवा, सीआइएसएफ के डीएसपी राजवल्लभ पासवान, सीआइएसएफ बोकारो के डीएसपी मो साजिद जफल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है