15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:40 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बोकारो के 61 प्राचार्यों को शोकॉज, JAC 10वीं बोर्ड के खराब रिजल्ट पर डीसी ने लिया एक्शन

Advertisement

बोकारो जिले के 61 प्राचार्यों को शोकॉज किया गया है. डीसी ने जैक 10वीं बोर्ड के खराब रिजल्ट पर एक्शन लिया है और 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के 19 अप्रैल को जारी रिजल्ट में बोकारो जिले का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. पिछले साल के मुकाबले परीक्षा परिणाम में लगभग सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. जहां पिछले साल कुल 95.48 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए थे, वहीं इस साल आंकड़ा गिर कर 88.03 प्रतिशत हो गया. 10वीं बोर्ड परीक्षा में बोकारो जिले के 61 स्कूलों का परीक्षा परिणाम जिला के औसत से बहुत कम है. इसको लेकर बोकारो डीसी ने 61 स्कूलों के प्राचार्यों को शोकॉज किया है. प्राचार्यों को 24 घंटे के अंदर डीइओ को जवाब देना है. संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर अगले आदेश तक उक्त स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है.

- Advertisement -

डीसी ने स्कूल प्राचार्य के नाम पत्र किया जारी
बोकारो डीसी ने सीधे 61 स्कूलों के प्राचार्य के नाम पत्र जारी कर मैट्रिक का रिजल्ट असंतोषजनक होने का स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि प्रदेश स्तर पर बोकारो का परिणाम 19वें स्तर पर है. विद्यालय के प्राचार्यों को लिखे पत्र में डीसी ने कहा है कि खराब परिणाम से स्पष्ट होता है कि विद्यार्थियों से प्री-बोर्ड में प्रैक्टिस प्रश्न पत्र हल नहीं कराया गया है. कमजोर विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनकी रेमेडियल क्लास नहीं ली गयी है. लगता है कि विद्यालय में शिक्षा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है, कार्य में शिथिलता बरती जा रही है और सरकार के संसाधन का दुरुपयोग किया जा रहा है. संतोषप्रद जवाब मिलने तक उक्त स्कूल के प्राचार्य व उच्च विद्यालय के शिक्षकों का वेतन स्थगित करने की बात कही गयी है. वहीं संपूरक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए विषयावार अनुतीर्ण विद्यार्थी की सूची डीईओ-कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.

Also Read: बच्चों को चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम से परिचित कराती है प्रतियोगिता : डॉ सुधा

इन विद्यालय के प्राचार्य से मांगा गया स्पष्टीकरण
बोकारो के एसएस उवि-भेंडरा, उत्क्रमित उवि-पेंक, उत्क्रमित उवि-पोखरिया, उत्क्रमित उवि-मयूरडुबी, आदिवासी उवि-छप्परगढ़ा, उत्क्रमित उवि-कुर्कनालो, उत्क्रमित उवि-अरमो, प्रोजेक्ट बालिका उवि-भोजूडीह, उवि-दांतू, उत्क्रमित उवि-झोपड़ो, नेहरू स्मारक उवि-स्वांग, उत्क्रमित उवि-गोनियाटो, उत्क्रमित उवि-कोदवाटांड, उत्क्रमित उवि-चलकरी, उत्क्रमित उवि- मानगो, उत्क्रमित उवि- भस्की, उत्क्रमित उवि न्यू सेलेक्टेड ढोरी, उत्क्रमित उवि-रानीचिरका, मोडर्न उवि-गोमिया, उत्क्रमित उवि-ओरदाना, उत्क्रमित उवि-मंजुरा, उत्क्रमित उवि-संडेबाजार, उत्क्रमित उवि-चांदो, उत्क्रमित उवि-शंखाकुंडी, उत्क्रमित उवि-बहादुरपुर, उत्क्रमित उवि-रघुनाथपुर, उत्क्रमित उवि-महाल, 2उवि-चंदनकियारी, उत्क्रमित उवि-पुन्नू, नेहरू उवि-तेलो, उत्क्रमित उवि-मधुनिया, उत्क्रमित उवि-रंगामाटी, उच्च विद्यालय- बांधडीह, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय-पेटरवार, राजेंद्र उच्च विद्यालय-जारंगडीह, प्रोजेक्ट बालिका उवि-कसमार, भूषण 2 उवि-नावाडीह, उत्क्रमित उवि-काटमकुल्ही, महावीर जी उवि-बिजुलिया, श्रमिक 2 उवि-तुपकाडीह, उवि-बरमसिया, रामविलास 2 उवि-बेरमो, पंचानन राजबाला 2 उवि-सतनपुर, एसएस उवि-टांडबालीडीह, उत्क्रमित उवि-कोरिया, 2उवि-गोमिया, उत्क्रमित उवि-सहारजोरी, उत्क्रमित उवि-सुरही, एसएस 2 उवि-कसमार, क्ष्रेत्रनाथ 2 उवि, हरनाद, उत्क्रमित उवि-अमलाबाद, सर्वोदय 2 उवि-पिंड्राजोरा, 2 उवि-पथुरिया, उत्क्रमित उवि-बरदा, रामरतन उवि-ढोरी, उत्क्रमित उवि-चिलगड्डा, उत्क्रमित उवि-बगदा, उत्क्रमित उवि-बेलडीह, उत्क्रमित उवि-लंका, राज्यकीयकृत उवि-लकड़ाखंदा, उत्क्रमित उवि-चुगनू.

डीसी ने किया शोकॉज
जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने कहा कि 61 स्कूलों से स्पष्टीकरण बोकारो उपायुक्त की ओर से मांगा गया था. 24 घंटा का समय जवाब देने के लिए दिया गया था. इनमें से ज्यादात्तर का जवाब मिल गया है.

Also Read: बोकारो में प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए डीसी ने बनायी 9 सदस्यीय जिलास्तरीय समिति, इस वजह से उठाया ये कदम

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें