20.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 10:54 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Dhanteras 2020 Live : धनतेरस-दिवाली पर झारखंड के बाजार गुलजार, ग्राहकों को लुभा रहे आकर्षक ऑफर

Advertisement

Dhanteras 2020 Live : रांची : पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 16 नवंबर को इस महोत्सव का समापन होगा. धनतेरस पर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है.धनतेरस पर गुरुवार को जमकर खरीदारी हुई. बाजार में खरीदारी पर ऑफरों की भरमार है. धनतेरस के साथ-साथ दिवाली को लेकर भी खरादारी की जा रही है. राजधानी रांची समेत झारखंड में करीब 1614.25 करोड़ का कारोबार हुआ. सिर्फ रांची में करीब 484.27 करोड़ का बिजनेस हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी लगायी फर्राटेदार दौड़

दोपहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री से ऑटोमोबाइल बाजार काफी तेज रफ्तार में दौड़ा. सुबह से ही बाइक, कार, टेंपो, ट्रैक्टर आदि के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. शो रूम में पुजारी और पूजा थाली की व्भी व्यवस्था थी. ग्राहकों का फोटो सेशन भी कराया गया. शोरूम प्रबंधक का कहना था कि कोरोना के कारण ऐसी व्यवस्था रही़

65 करोड़ का बिजनेस

धनतेरस में बर्तन की भी खूब बिक्री हुई. बर्तन के मुख्य बाजारों में चर्च रोड के अलावा अपर बाजार और शहर के विभिन्न इलाकों में खूब खरीदारी हुई. कई लोगों ने छठ के लिए भी खरीदारी की. पीतल के सूप, बाल्टी, लोटा आदि की खरीदारी की. बर्तन का लगभग 65 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. किचन आइटम में चूल्हा, कुकर, इंडक्शन, मिक्सर आदि की भी खरीदारी की.

लैपटॉप और मोबाइल की बिक्री अधिक

लॉकडाउन के बाद दुकानें खुलने से मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप की बिक्री काफी बढ़ गयी थी. धनतेरस में भी खूब बिक्री हुई. मोबाइल में सबसे अधिक 10,000 से 20,000 रुपये की रेंज के मोबाइल की मांग रही. मोबाइल का कारोबार लगभग 24 करोड़ रुपये रहा. इसमें रांची में बिक्री लगभग छह करोड़ रुपये की हुई. लैपटॉप-डेस्कटॉप की बिक्री लगभग 60 करोड़ रुपये की हुई.

सबसे महंगा नौ लाख रुपये का गले का सेट

धनतेरस के बाजार में तनिष्क में सबसे महंगा नौ लाख रुपये का गले का सेट बिका. गहनों के सेट की बात करें, तो एक ग्राहक ने 15 लाख रुपये की खरीदारी की.

हर्ले डेविडसन की 20.60 लाख की फैट ब्वॉय स्पेशल बिकी

हर्ले डेविडसन की सबसे महंगी बाइक एक्स शोरूम कीमत 20.60 लाख की फैट ब्वॉय स्पेशल बाइक की बिक्री हुई. ग्राहक ने इसकी डिलीवरी ली. वहीं 9.38 लाख की आयरन 883 की दो बाइक और 11.10 लाख रुपये की फॉर्टी एट स्पेशल के दो वाहन बिके.

1.02 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू कार की डिलीवरी

ग्राहकों ने बीएमडब्यू की 44 लाख रुपये से 1.02 करोड़ की पांच गाड़ियों की बुकिंग करायी. इसमें सबसे महंगी एक्स शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये की एक्स-7 मॉडल कार की डिलीवरी हुई. बीएमडब्ल्यू की 1,000 आरआर की दो और 1250 बाइक की एक बाइक बुकिंग हुई. इसकी कीमत क्रमश: लगभग 23 लाख और 19 लाख रुपये है. इसकी डिलीवरी बाद में होगी. बीएमडब्ल्यू की 2.5 लाख रुपये से 23 लाख रुपये की कुल 12 बाइक की बुकिंग हुई है.

होम डिलीवरी की सुविधा

माइक्रोवेव में मसाला एंड सनड्राइव की डिमांड रही. ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में फ्रंट लोड विथ ड्राइ की खूब बिक्री हुई. कई दुकानों में माइक्रोवेव नहीं उपलब्ध होने के कारण ग्राहक मायूस नजर आये. फाइनांस की आसान सुविधा होने के कारण लोग आसानी से खरीदारी करते दिखे. कोरोना के कारण अधिकतर दुकानों में होम डिलीवरी की सुविधा थी.

होम डिलीवरी की सुविधा

कई ग्राहकों ने होम डिलीवरी की भी सुविधा ली. सबसे ज्यादा एलइडी टीवी, माइक्रोवेव और वाशिंग मशीन की बिक्री हुई. एलइडी टीवी में क्यू एलइडी और यूएसडी टीवी की डिमांड ज्यादा रही.

आसान फाइनांस सुविधा से दिखी खूब रौनक

झारखंड में 105 करोड़ रुपये से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेस की बिक्री हुई. दुकानदारों ने फाइनांस के साथ खरीदारी पर कैशबैक की सुविधा उपलब्ध करायी.

थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था

धनतेरस पर अपर बाजार की तरह ही स्थिति मेन रोड में भी दिखी.आभूषण दुकानों के गेट पर सैनिटाइजर एवं स्कैनिंग की व्यवस्था थी. लोग मास्क पहनकर दुकान में प्रवेश कर रहे थे. दुकानदार भी मास्क एवं फेस शील्ड लगाए हुए थे.

धनतेरस का उल्लास

झारखंड में 385 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण की बिक्री हुई. जैसे-जैसे शाम ढल रही थी, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गयी. शाम पांच बजे अपर बाजार का सोनार पट्टी धनतेरस के उल्लास में चमक उठी. गाड़ियों का प्रवेश वर्जित था, फिर भी जाम लगा रहा.

सोने और चांदी के सिक्कों की डिमांड

धनतेरस पर सोना-चांदी, हीरा के आभूषणों के साथ-साथ सोना और चांदी के सिक्कों की भी खूब बिक्री हुई. कई लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी. कई दुकानों में ग्राहक अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. लोगों ने लगन की भी खरीदारी की.

1614.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार

एक अनुमान के मुताबिक, धनतेरस पर झारखंड में 1614.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. रांची में लगभग 484.27 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोना, चांदी, हीरा के आभूषण, कार-बाइक, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, फर्नीचर की खूब बिक्री हुई.

धनतेरस पर बाजार गुलजार

धनतेरस पर रांची सहित पूरे झारखंड के बाजार में जबरदस्त रौनक दिखी. लोगों ने खूब खरीदारी की. दोपहर 12 बजे के बाद से ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगी थी. शाम होते-होते बाजार खरीदारों से पट गया.

धनरेतस पर आज भी खरीदारी

धनतेरस को लेकर आज शुक्रवार को भी खरीदारी की जायेगी. आज शाम 4:11 बजे तक त्रयोदशी है. इस दिन लोग भगवान धनवंतरी की पूजा करेंगे. इसके पहले गुरुवार को भगवान धनवंतरी, लक्ष्मी-गणेश और कुबेर महाराज की पूजा हुई़ इसी के साथ पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव शुरू हो गया है.

धनतेरस का उत्साह

कोरोना के साये में भी धनतेरस का उत्साह दिखा. झारखंड में धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई. ऑफरों का ग्राहकों ने भरपूर फायदा उठाया. बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल देखते ही बनी.

चाईबासा के बाजार में धनतेरस पर 45 करोड़ की हुई धनवर्षा

गुरुवार को धनतेरस के अवसर पर चाईबासा शहर में जमकर धन वर्षा हुई. दरअसल, कोरोना को भूल चाईबासा पहुंच जिले भर के लोगों ने धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी की. इस कारण शहर के लगभग सभी दुकानों में जमकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इससे चाईबासा समेत पश्चिमी सिंहभूम जिलेभर में 45 करोड़ के आसपास का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, चाईबासा के व्यवसायियों की मानें तो, कोरोना के बावजूद इस बार धनतेरस का बाजार पहले से अधिक गुलजार रहा. इस काराण 43.70 लाख से अधिक का कारोबार हुआ है. इस बार सबसे अधिक खरीदारी स्वर्णाभूषण, वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, लैपटॉप, मोबाइल आदि की हुई है. इसके अलावा सिलाई मशीन, पीतल व स्टील के बर्तन, कपड़ा, झाड़ू के साथ ही घर के सजावटी सामानों आदि की भी खूब बिक्री हुई.

गुमला के बाजारों में बरसा धन, 9 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ व्यवसाय

गुमला जिले के 12 प्रखंडों के बाजारों में धनतेरस के अवसर पर खूब धनवर्षा हुई. जिले में 9 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सुबह 11 बजे से गुमला शहर की दुकान खरीदारों से पटे है. लोग अपने मनपसंद के अनुसार सामान खरीद रहे हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने बताया कि धनतेरस में सिर्फ गुमला शहर में करीब 5 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है. वहीं, जिले के अन्य प्रखंडों में 4 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है. इसबार सबसे अधिक घर में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की खरीद हुई है.

झारखंड में 1600 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान

झारखंड में धनतेरस के मौके पर 1600 करोड़ रुपये से अधिक यानी 1614.25 करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री हुई है. यह अनुमान कंपनी के प्रतिनिधि और स्थानीय डीलरों से बातचीत के आधार पर है. गुरुवार को आभूषणों के अलावा कार, बाईक, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, बर्तन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, फर्नीचर समेत अन्य सामानों के दुकानों में खूब रौनक दिखी. वहीं, राजधानी रांची में करीब 500 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया गया है.

खास महत्व है लक्ष्मी पूजा में घरौंदा बनाकर पूजा करने की

Dhanteras 2020 Live : धनतेरस-दिवाली पर झारखंड के बाजार गुलजार, ग्राहकों को लुभा रहे आकर्षक ऑफर
Dhanteras 2020 live : धनतेरस-दिवाली पर झारखंड के बाजार गुलजार, ग्राहकों को लुभा रहे आकर्षक ऑफर 1

हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में दीपावली व लक्ष्मी पूजा मनाने का अनोखा तरीका है. दीपावली से 2 दिन पहले घरौंदा बनाकर उसे तैयार कर माता लक्ष्मी की मूर्ति को सजाया जाता है. फिर भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है.

सिसई प्रखंड क्षेत्र में जमकर हुई खरीदारी

गुमला जिला के सिसई प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. दुकानों और बाजारों में काफी चहल- पहल देखी जा रही है. लॉकडाउन के बाद पहली बार लोगों ने खुलकर अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी दिल खोल कर किया. गाड़ी, ज्वेलरी, बर्तन सहित सभी दुकानों में खरीददारों की भीड़ थी. साप्ताहिक बाजार होने से मेन रोड़ और थाना रोड़ में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. धनतेरस के उपलक्ष्य में सिसई प्रखंड में एक करोड़ से अधिक की बिक्री का अनुमान है.

राज्य में 385 करोड़ का ज्वेलरी बाजार का अनुमान

धनतरेस पर सोना-चांदी की खूब बिक्री होने वाली है. व्यापारियों ने अनुमान लगाया है कि इस बार झारखंड में करीब 385 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है. बता दें कि पूरे राज्य में सालभर करीब 2500 करोड़ रुपये के आभूषणों का कारोबार होता है.

शाम 5:26 बजे से शुभ मुहूर्त पर करें खरीदारी

धनतेरस की खरीदारी गुरुवार को शाम 5:26 बजे से रात 8:06 बजे तक कर सकते हैं. गुरुवार का दिन धनतरेस पड़ने से यह काफी शुभ माना जा रहा है, क्याेंकि गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन है.

गुमला के पालकोट में करीब 30 लाख तक की हुई खरीदारी

गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड के बाजारों में भी धनतरेस के लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ी. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल सामानों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. पालकोट प्रखंड व्यापारी संघ के सचिव बसंत गुप्ता ने कहा कि अभी तक करीब 20- 30 लाख रुपये की विभिन्न सामानों की बिक्री हो चुकी है.

बाजाराें में बढ़ने लगी रौनक

धनतेरस को लेकर झारखंड के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. वाहन, समेत सोना- चांदी के अलावा बर्तनों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. राजधानी रांची के दुकानों में भी खरीदारी की भीड़ देखी जा रही है.

गाड़ियों की बिक्री में जबर्दस्त तेजी

कई बैंक कार लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं ले रहे हैं. कोरोना के कारण सार्वजनिक परिवहन पर लोग नहीं जाना चाहते और इसलिए वे अपनी खुद की गाड़ी रखना चाहते हैं. इसलिए गाड़ियों की बिक्री में जबर्दस्त तेजी आयी है.

गाड़ी खरीदने के लिए बैंक दे रहे आकर्षक लोन

धनतेरस के मौके पर कार की खरीदारी को आसान बनाने के लिए कई पब्लिक सेक्टर बैंकों ने अपने दरवाजे खोल दिये हैं. कम से कम दस पब्लिक सेक्टर बैंकों ने अपने कार लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है और ग्राहकों के सामने सबसे सस्ते कार लोन पेश किया है.

मेकिंग चार्ज में छूट का ऑफर

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी 100 फीसदी बीआइएस हॉलमार्क वाला सोना भारत के हर राज्य में एक ही कीमत पर बेच रही है. कई कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट, गिफ्ट में चांदी व कैशबैक का ऑफर भी दे रही है. तनिष्क भी डायमंड ज्वेलरी और सोने के आभूषण पर मेकिंग चार्ज में छूट ऑफर कर रही है.

गोल्ड, डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर छूट, कैशबैक भी

साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी की बिक्री बढ़ जाती है. ऐसे में कई ज्वेलरी ब्रांड्स ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दे रहे हैं. इसलिए इन ऑफर्स में डिस्काउंट से लेकर फ्री चांदी पाने तक का मौका शामिल है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने हाल ही में ‘वन नेशन वन गोल्ड रेट’ पहल लॉन्च की है.

बाइक का बिजनेस

झारखंड में सामान्य दिनों में हर माह औसतन लगभग 37,000 से 38,000 बाइक की बिक्री होती है. धनतेरस को लेकर इस बार झारखंड में लगभग 50,000 से अधिक बाइक बिक्री होने का अनुमान है. 65,000 रुपये औसतन कीमत से इसकी कीमत लगभग 325 करोड़ रुपये होती है.

366 करोड़ रुपये की कार बिकने की उम्मीद

झारखंड के डीलरों को 6,100 से अधिक कारों की बिक्री होने का अनुमान है. इसमें रांची की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत की है. औसतन कीमत छह लाख रुपये के हिसाब से 366 करोड़ रुपये होता है.

नये प्रोडक्ट कर रहे आकर्षित

धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों और गाड़ियों की भी खरीदारी की जाती है. वाहन कंपनियां भी नये मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं. बाजारों में नये उत्पाद भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

बर्तनों से पटे बाजार

पूरे देश के बाजारों में स्टेनलेस स्टील, एल्मुनियम, पीतल व तांबे के आकर्षक डिजाइन वाले बर्तनों से पट चुके हैं. धनतेरस पर सोना-चांदी के साथ-साथ धातु के बर्तन खरीदने को शुभ माना जाता है.

बाजार में सजी दुकानें

धनतेरस के साथ-साथ कंपनियों ने भी दीपावली की खरीदारी को लेकर भी तैयारी कर रखी है. धनतेरस के अवसर पर देश में सबसे अधिक खरीदारी की जाती है. इसको देखते हुए बाजार में दुकानें पूरी तरह सजी हुई हैं.

दशहरा की तरह धनतेरस में भी उम्मीद

पिछले दिनों जिस तरह लोगों ने दशहरा के समय जमकर खरीदारी की है उससे कारोबारियों में उत्साह है. धनतेरस पर भी उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

कोरोना काल में कारोबार

कोरोना महामारी के इस दौर में अब कारोबारी गतिविधियों में तेजी आ चुकी है. साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में जबर्दस्त बिक्री का अनुमान है.

ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर

एलजी बेस्ट शॉप सुनेजा संस के प्रोपराइटर सुनील सुनेजा ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बड़े-से-बड़े साइज के विभिन्न उत्पाद डिस्प्ले किये गये हैं. ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी है.

लोगों ने करायी एडवांस बुकिंग

जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स स्थित तनिष्क के प्रोपराइटर विशाल आर्या ने कहा कि लोगों ने एडवांस बुकिंग करायी है. इस बार अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं, ताकि एक जगह भीड़ न हो. नये कलेक्शन लाये गये हैं.

धनतेरस पर वाहनों की डिलीवरी

प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने बताया कि लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है. धनतेरस के दिन वाहनों की डिलीवरी होगी. इसके लिए खास तैयारी की गयी है. अधिक देर तक इंतजार नहीं करना होगा.

22.5 करोड़ का मोबाइल कारोबार

धनतेरस में मोबाइल का जबरदस्त कारोबार होता है. झारखंड में कुल कारोबार लगभग 22.5 करोड़ रुपये होने की संभावना है. इसमें रांची की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है.

60 करोड़ के बर्तन की बिक्री का अनुमान

बर्तन व्यापारियों का कहना है कि सबसे अधिक बिक्री धनतेरस पर होती है. छठ के लिए भी इसी समय बर्तन की खरीदारी होती है. राज्य में धनतेरस पर लगभग 60 करोड़ रुपये के बर्तन बिकने की उम्मीद है.

सिक्कों की है डिमांड

झारखंड में आभूषणों की कुल बिक्री में सिक्कों की बिक्री की हिस्सेदारी 20-25 प्रतिशत होती है. पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत 38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस साल कीमत 50,600 रुपये है.

ढाई हजार करोड़ का बिजनेस

पूरे साल झारखंड में लगभग 2,500 करोड़ रुपये के आभूषणों का कारोबार होता है. व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस पर लगभग 385 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

सेकेंड हैंड कार का कारोबार

झारखंड में सेकेंड हैंड चार पहिया वाहनों की औसतन कीमत 2.25 लाख रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 33.75 करोड़ रुपये होती है. वहीं यूज्ड बाइक की बात करें, तो इसकी बिक्री लगभग 2.5 करोड़ रुपये होती है.

डेढ़ हजार कारों के बिकने की संभावना

झारखंड में सामान्य दिनों में हर माह औसतन 1,000 से 1,200 सेकेंड हैंड चार पहिया वाहनों की बिक्री होती है. इस बार लगभग 1,500 कार बिकने की उम्मीद है.

एक्सचेंज के फायदे

विक्रेताओं का कहना है कि ग्राहकों को एक्सचेंज में कीमत बढ़िया मिल रही है. पुरानी कार आ रही है और इसकी बुकिंग भी हो रही है. ग्राहक एक्सचेंज का फायदा उठा रहे हैं.

सेकेंड हैंड कार की भी डिमांड

धनतेरस को लेकर लोग कार को एक्सचेंज करा रहे हैं और नयी गाड़ियां बुक करा रहे हैं. वहीं सेकेंड हैंड कार की भी काफी डिमांड है.

फाइनांस की सुविधा

हर कंपनियां अलग-अलग ऑफर उपलब्ध करा रही हैं. बिक्री में उछाल और कोई भी ग्राहक न लौटे, इसके लिए आसान फाइनांस सुविधा भी उपलब्ध है.

प्री बुकिंग करा रहे लोग

धनतेरस के बाजार में लोगों को बाजार में भीड़ का सामना न करना पड़े, इसके लिए लोग पहले ही मनपसंद सामान की प्री बुकिंग करा रहे हैं. दुकानदारों की भी इसे लेकर विशेष तैयारी है.

धनतेरस पर कंज्यूमर ऑफर

ऑटोमोबाइल में कंज्यूमर ऑफर चल रहा है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में उपहार से लेकर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इससे खरीदारी को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है.

सोने-चांदी के सिक्कों की डिमांड

धनतेरस पर सोने और हीरे के आभूषणों के साथ-साथ सोने व चांदी के सिक्कों की डिमांड है. इसे देखते हुए ज्वेलरी बाजार में मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है. लोग इस छूट का फायदा भी उठा रहे हैं.

बाजार में ऑफरों की बौछार

धनतेरस पर सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप-डेस्कटॉप, बर्तन आदि के बाजार में खूब भीड़ उमड़ती है. इसे लेकर बाजार में ऑफरों की बौछार है. ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं.

डेढ़ हजार से अधिक के कारोबार का अनुमान 

जानकारों के अनुसार इस साल धनतेरस को लेकर राज्य में 1574.75 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान है. इसमें रांची की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत है. यानी सिर्फ राजधानी में 472.42 करोड़ रुपये तक के कारोबार होने का अनुमान है.

खरीदारी का उल्लास

धनतेरस के कारण बाजार में उल्लास चरम पर दिख रहा है़ बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ दिख रही है. धनतेरस पर बाजार सजे हैं.

धनतेरस का बाजार

दीपोत्सव की तैयारी ने बाजार का सन्नाटा तोड़ दिया है. बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. चारों तरफ उत्साह का माहौल है. लोग खरीदारी में जुट गये हैं.

इस राशि के लोग ये खरीद सकते हैं 

डॉक्टर पंडित कौशल कुमार मिश्रा के अनुसार इस राशि के अनुसार ये खरीदारी करनी चाहिए.

तुला : चांदी से बने पूजा के पात्र, चांदी के सिक्के.

वृश्चिक : स्वर्णाभूषण, स्वर्ण की मूर्ति, भूमि या तांबे से निर्मित वस्तुएं.

धनु : स्वर्ण से निर्मित वस्तुएं.

मकर : वाहन, सजावट के सामान (धातु से निर्मित), स्वर्णाभूषण.

कुंभ : स्वर्ण से निर्मित वस्तुएं, भूमि, वाहन.

मीन : चांदी का श्रीयंत्र, स्वर्ण से बना हुआ लक्ष्मी जी का यंत्र या सोने, चांदी की अन्य पसंदीदा वस्तुएं.

ये खरीदारी करें 

डॉक्टर पंडित कौशल कुमार मिश्रा के अनुसार इस राशि के अनुसार ये खरीदारी करनी चाहिए.

मेष : स्वर्ण, तांबा व पीतल से निर्मित वस्तुएं

वृष : चांदी के सिक्के, बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति.

मिथुन : स्वर्णाभूषण, कांसे के बर्तन

कर्क : चांदी के सिक्के या चांदी के बर्तन

सिंह : तांबे या स्वर्ण से निर्मित वस्तुएं.

कन्या : चांदी या कांसे के बर्तन या चांदी की अन्य वस्तुएं.

लक्ष्मी-गणेश की पूजा

लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए वृष लग्न को सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि यह स्थिर लग्न है. कुंभ और सिंह लग्न को भी स्थिर लग्न माना गया है. आज दिन के 1:05 से 2:36 बजे तक कुंभ लग्न है. शाम 5.41 से 7:37 बजे तक वृष और रात 12:09 से 2:23 तक सिंह लग्न है.

यम के नाम से निकाला जायेगा दीया

इस दिन यम के नाम से दीया निकाला जायेगा. रात में यम देवता की पूजा कर पूरे परिवार की रक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना की जायेगी. धनतेरस के दिन ही कई लोग लक्ष्मी पूजा करते हैं. इस दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा घरों में भी पूजा होती है.

शाम 5:26 बजे से खरीदारी

आज गुरुवार शाम 5:26 बजे से रात 8:06 बजे तक खरीदारी की जा सकती है. वाराणसी पंचांग के अनुसार भगवान धन्वंतरि की पूजा शुक्रवार को होगी़ गुरुवार को धनतेरस से संबंधित खरीदारी की बात कही गयी है. मिथिला पंचांग के अनुसार भी धनतेरस गुरुवार को ही है.

धनतेरस आज

आज गुरुवार को धनतेरस पड़ने से इसकी महत्ता बढ़ गयी है, क्योंकि गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना गया है. इस बार 12 और 13 नवंबर को प्रदोष काल में त्रयोदशी तिथि नहीं मिलने के कारण 12 नवंबर को धनतेरस मनाया जा रहा है.

पांच दिवसीय दीपावली की शुरुआत 

रांची : पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव आज से शुरू हो गया. इस महोत्सव का समापन 16 नवंबर को होगा. इसकी शुरुआत आज धनतेरस से हो रही है. बाजार की रौनक देखते ही बन रही है. खरीदारी पर ऑफरों की बौछार है. राजधानी रांची में करीब 472 करोड़ के कारोबार की संभावना है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें