12.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 05:45 am
12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन आज नावाडीह को देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात, मॉडल डिग्री कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

Advertisement

बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह के समीप 26 करोड़ रुपये से बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 50 करोड़ की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bokaro News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नावाडीह को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे. बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह के समीप 26 करोड़ रुपये से बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी भी उपस्थित रहेंगी. मुख्यमंत्री इसके अलावा 50 करोड़ की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी होगा. बुधवार को मंत्री बेबी देवी और बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

- Advertisement -

मौके पर मंत्री बेबी देवी ने बताया कि स्व. जगरनाथ महतो शिक्षा मंत्री रहते नावाडीह प्रखंड को शिक्षा का केंद्र बनाने के दिशा में कार्य कर रहे थे. उनके प्रयास से यहां मॉडल डिग्री कॉलेज निर्माण को स्वीकृति मिली. उनके हर अधूरे सपने को जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जायेगा. शीघ्र ही केशधरी के समीप प्रस्तावित आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:30 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास और लाभुकों के बीच जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. जनता को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से रांची लौट जायेंगे.

इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लाखों रुपये से भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल में विशाल मंच होगा और वीआइपी सहित पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. मौके पर बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, डीटीओ संजीव कुमार, डीएसओ कुमारी गीतांजली, कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, बीडीओ संजय सांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, झामुमो नेता अखिलेश महतो, मंत्री के आप्त सचिव दिवाकर महतो, जिला सचिव जयनारायण महतो, बालेश्वर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश पारो, मुखिया देवेंद्र महतो, तापेश्वर महतो, डाॅ लालजी महतो, महबूब आलम, सलार खान, मुरलीधर सिंह आदि मौजूद थे.

राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नावाडीह प्रखंड को उच्च शिक्षा का केंद्र बनाने का जो सपना देखा था, वह गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मॉडल डिग्री महाविद्यालय निर्माण कार्य का शिलान्यास के साथ ही धरातल पर उतरने लगेगा. दिवंगत शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने नावाडीह प्रखंड के हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए हजारीबाग, धनबाद एवं गिरिडीह जिला जाने से मुक्ति दिलाने के लिए नावाडीह में डिग्री कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को दिया था, लेकिन उनका आकस्मिक निधन हो गया. मुख्यमंत्री ने 25,78,65,000 की राशि से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत नावाडीह में डिग्री महाविद्यालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.

Also Read: धनबाद छात्रा आत्महत्या मामला : भाई-बहनों की हैंडराइटिंग का पुलिस ने लिया नमूना, मां समेत कई लोगों से की पूछताछ
24 पंचायत के हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा उच्च शिक्षा का लाभ

प्रखंड के सुरही, पोटसो,आहारडीह, खरपिटो, नावाडीह, भलमारा, चपरी, बिरनी, चिरूडीह, सहरिया, भेंडरा, बरई ,पलामू, नारायणपुर आदि पंचायत के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को 20 -25 किमी दूर गिरिडीह जिले के डुमरी व बेरमो के जारंगडीह एवं प्रखंड की लौह नगरी भेंडरा, सहरिया, बाराडीह, दहियारी, परसबनी आदि पंचायतों के छात्र-छात्राओं को स्नातक शिक्षा के लिए 40 किमी दूर धनबाद जाना पड़ता है. प्रखंड में भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह, राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय भेंडरा, कस्तूरबा गांधी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के अलावा देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह संचालित है. यहां के बच्चे कक्षा 11वी एवं 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद स्नातक की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. नावाडीह प्रखंड में मॉडल डिग्री कॉलेज के निर्माण होने से हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा.

80 कमरों सहित सभी सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज

सूबे के पूर्व शिक्षामंत्री स्व. जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने बताया कि नावाडीह में मॉडल डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए दिल्ली की डीडीएफ कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने स्थल निरीक्षण कर कॉलेज का एक प्रारूप तैयार किया था, जिसमें कॉलेज निर्माण में कुल 80 कमरे होंगे, जिसमें मुख्य रूप से क्लास रूप, सेमिनार हाॅल, प्राचार्य कार्यालय, कर्मचारी कार्यालय, छात्र व छात्रा का काॅमन कक्ष, सिक रूम, दस्तावेज रूम, स्टोर रूम, इलेक्ट्रॉनिक रूम, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब के अलावा विज्ञान व फिजियोलॉजी लैब, शौचालय, गार्डेन आदि सारी आधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेंगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें