16.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 03:12 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Election Result 2024: चंदनकियारी विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार से जीत रहे अमर कुमार बाउरी

Advertisement

Chandankyari SC Vidhan Sabha: झारखंड की चंदनकियारी (एसी) विधानसभा सीट पर अमर कुमार बाउरी लगातार 2 बार से जीत रहे हैं. जानें क्या है इस सीट का इतिहास.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chandankyari SC Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चंदनकियारी विधानसभा सीट झारखंड राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. यह धनबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. चंदनकियारी विधानसभा के सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं. चंदनकियारी (एससी) विधानसभा सीट पर इस बार 2,80,390 (2 लाख 80 हजार 390) मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस क्षेत्र में 1,43,171 (1 लाख 43 हजार 171) पुरुष और 1,37,214 (1 लाख 37 हजार 214) महिला वोटर हैं. चंदनकयारी विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल

चुनाव से जुड़े कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख23 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)

काशीपुर पंचकोर्ट स्टेट के महाराजा बने थे पहले विधायक

वर्ष 1952 में चंदनकियारी विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए थे. तब इस क्षेत्र का नाम चास-चंदनकियारी-रघुनाथपुर-पाड़ा था. उस समय यह पश्चिम बंगाल के मानभूम जिले में यह सीट थी. काशीपुर पंचकोर्ट स्टेट के महाराजा शंकरी प्रसाद सिंहदेव इस विधानसभा के पहले विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 1967 में अनुसूचित जाति के लिए इस सीट को आरक्षित कर दिया गया. वर्ष 1967 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव लड़कर शशि बाउरी पहले विधायक चुने गए.

2019 में भाजपा-आजसू की टक्कर में जीते अमर कुमार बाउरी

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी (एससी) विधानसभा सीट से कुल 16 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी इस सीट पर लड़ रहे अन्य सभी 15 प्रत्याशियों को पराजित कर दिया. उन्हें सबसे अधिक 67,739 (38.03 प्रतिशत) वोट मिले. दूसरे नंबर पर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवार उमा कांत रजक रहे. उनको 58,528 (32.86 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनाव में इस सीट पर कुल 2,40,900 मतदाता थे, जिसमें 1,78,123 यानी 73.94 प्रतिशत ने मतदान किया था.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2014 में जेवीएम के अमर बाउरी से हारे उमाकांत रजक

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में चंदनकियारी (एसी) विधानसभा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने जीत दर्ज की थी. जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अमर कुमार बाउरी विधायक चुने गए थे. उनको 81,925 (51.18 प्रतिशत) वोट मिले थे. आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उमाकांत रजक को 47,761 (29.83 प्रतिशत) वोट मिले थे. उस समय कुल 2,18,047 मतदाता थे, जिसमें 1,60,084 (73.42 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया था.

2009 में जेवीएम के अमर बाउरी को हराकर जीते उमाकांत रजक

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम ने चंदनकियारी (एससी) विधानसभा सीट पर अमर कुमार बाउरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ सुदेश कुमार महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने उमाकांत रजक को मैदान में उतारा. बोकारो विधानसभा के कुल 1,85,706 मतदाताओं में 1,20,167 यानी 64.71 प्रतिशत ने अपना वोट डाला था. इन मतदाताओं ने 24 उम्मीदवारों में उमाकांत रजक को अपना विधायक चुना था. इस निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने अमर कुमार बाउरी को उतारा था. उमाकांत रजक को 36,620 (30.47 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि अमर कुमार बाउरी 33,103 (27.55 प्रतिशत) वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे.

2005 में झामुमो के हारू रजवार बने चंदनकियारी के विधायक

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी (एससी) विधानसभा सीट पर 1,09,069 मतदाताओं ने वोट डाले थे. झामुमो उम्मीदवार हारु रजवार को 17,823 वोट मिले थे. वह चंदनकियारी (एससी) विधानसभा के विधायक निर्वाचित हुए थे. आजसू के उम्मीदवार उमाकांत रजक को 13,706 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में इस विधानसभा सीट से कुल 32 लोग चुनाव लड़ रहे थे.

Also Read

Jharkhand Chunav 2024: नाराज सत्यानंद झा बाटुल को मनाने पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा, बंद कमरे में घंटों की गुफ्तगू

Jharkhand Chunav 2024: दीपावली के बाद झारखंड में लगेगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, मोदी-शाह, राहुल, खरगे जुटेंगे

Jharkhand Assembly Election 2024: जब पिता को हराकर पुत्र बना विधायक, जयपाल सिंह मुंडा की पार्टी से ठोंकी थी ताल

Jharkhand Assembly Election 2024: इस विधानसभा सीट पर JMM ने नौ बार चुनाव लड़ा, आठ बार जीता

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें