गांधीनगर. सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना के डंपर ऑपरेटर घनश्याम ठाकुर (48 वर्ष) की मौत रविवार को हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घनश्याम ठाकुर प्रथम पाली में ड्यूटी के बाद दोपहर लगभग 2:30 बजे बाइक (जेएच 09 बीइ 4568) से पेटरवार प्रखंड के अंगवाली अपने घर जा रहे थे. कुरपनिया-बोकारो थर्मल मुख्य मार्ग पर खासमहल कोनार परियोजना सब स्टेशन के समीप घुमावदार मोड़ के समीप हाइवा ने धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीसीएल कर्मी का हेलमेट टूट गया और बाइक की डिक्की क्षतिग्रस्त हो गयी. कुरपनिया बस्ती के कुछ ग्रामीणों और कुछ सीसीएल कर्मियों ने घायल श्री ठाकुर को ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बीएंडके एरिया जीएम के रामकृष्णन, पीओ केएस गेवाल, मैनेजर सुमेधानंदन, सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार आदि भी अस्पताल पहुंचे और मृत कर्मी के परिवार को प्रावधान के अनुसार हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मृत सीसीएल कर्मी के परिवार में पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्री हैं. पुत्र को मिला नियोजन इधर, कई श्रमिक प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे. जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव टीनू सिंह, राकोमयू के सुबोध सिंह पवार, जयनाथ तांती, सुकमारन, हिंमकियू के कैलाश ठाकुर व उत्तम मंडल, राहुल कुमार, रणवीर सिंह, मनोज सिंह, प्रीतम नाग, अहमद हुसैन, हरिलाल, जूर्ण बाउरी, कविश कुमार, मनोज ठाकुर, पंकज महतो, भरत महतो आदि ने कहा कि घनश्याम ठाकुर की मौत ड्यूटी कर घर लौटने के दौरान हुई है, इसलिए आश्रित को तुरंत नियोजन मिलना चाहिए. अन्य सुविधाएं भी तत्काल प्रबंधन दे. देर शाम को मृत कर्मी के बड़े पुत्र कामेश्वर ठाकुर को जीएम तथा श्रमिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा गया. घटनास्थल पहुंचे गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही ट्रांसपोर्टर व प्रबंधन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी. हर हाइवा में चालक व खलासी का होना अनिवार्य किया जायेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. रिहायशी क्षेत्रों में हाइवा की गति सीमा कम करने को कहा जायेगा.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
हाइवा के धक्के से सीसीएल कर्मी की मौत
Advertisement
![12BOK ISPAT NAGAR GATE](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/12BOK-ISPAT-NAGAR-GATE-scaled.jpg)
हाइवा के धक्के से सीसीएल कर्मी की मौत
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition