बीटीपीएस : ट्यूब लीकेज के बावजूद यूनिट से किया जा रहा उत्पादन
बीटीपीएस : ट्यूब लीकेज के बावजूद यूनिट से किया जा रहा उत्पादन
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट की यूनिट में ट्यूब लीकेज के बावजूद बिजली किया जा रहा है. इसके कारण स्टीम लीकेज के अत्यधिक शोर हो रहा है और कामगारों को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराह्न लगभग दो बजे यूनिट के ब्यॉलर में ट्यूब लीकेज हो गया. उस समय यूनिट फुल लोड पर चलायी जा रही थी. डीवीसी के कोडरमा व मीजिया प्लांट की एक-एक यूनिट से उत्पादन बंद रहने के कारण मुख्यालय से बोकारो थर्मल की यूनिट को बंद करने का आदेश नहीं मिला. हालांकि शनिवार की रात में लोड कम कर 380 मेगावाट कर दिया गया. इस संबंध में डीवीसी के जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य ने बताया कि ब्यॉलर में ट्यूब लीकेज के बावजूद यूनिट को चलाना पड़ रहा है. कोडरमा या मीजिया की बंद एक यूनिट से उत्पादन शुरू हो जाने के बाद ही बोकारो थर्मल की यूनिट को मरम्मत करने के लिए बंद किया जायेगा.