सप्लाई कर्मियों से अपनी सुविधा के अनुसार काम ले रहा एचइसी प्रबंधन
समिति ने कहा कि टेंडर नहीं होने तक प्लांटों में कार्य करने की अनुमति दे प्रबंधन. स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी.
रांची. एचइसी प्रबंधन अपनी सुविधा के हिसाब से सप्लाई कर्मियों से काम ले रहा है. प्रबंधन की अपील के बाद सप्लाई कर्मी जब प्लांटों के अंदर कार्य करना चाह रहे हैं, तो प्रबंधन ठेकेदार नहीं होने की बात कह कर उन्हें प्लांटों में प्रवेश करने नहीं दे रहा है. उक्त बातें एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के भवन सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह ने कहा कि समिति एचएमबीपी, एफएफपी तथा एचएमटीपी के महाप्रबंधक से मांग करेगी कि जब तक टेंडर निकालने में देर हो रही, तब तक उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी सप्लाई मजदूरों को काम करने के लिए कारखाना के अंदर जाने दिया जाये और उनसे काम लिया जाय. इससे उत्पादन में गति आयेगी. श्री सिंह ने कहा कि बिना टेंडर के कार्य करना गलत नहीं है. उन्होंने प्रबंधन से सप्लाई कर्मियों के लिए नीति स्पष्ट करने की बात कही. साथ ही कहा कि स्थायीकरण का नियम है कि 240 दिन एक वर्ष में पूरा होने पर ही सप्लाई कर्मी स्थायी करने की मांग कर सकते हैं. उस हिसाब से देखा जाये तो जुलाई 2024 तक भी अगर सप्लाई मजदूर काम पर जायेंगे, तब भी 140 दिन से ज्यादा हाजिरी नहीं होगी. फिर टेंडर का बहाना बनाना तर्क संगत नहीं है. उन्होंने प्रबंधन से सप्लाई मजदूरों को कारखाना में कार्य करने की अनुमति देने की मांग की. प्रबंधन द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही. इसके बाद सभी सप्लाई कर्मी एचएमबीपी प्रशासनिक भवन गये. वहां निदेशक उत्पादन के कक्ष में आक्रोश व्यक्त करते हुए नीति स्पष्ट करने की बात कही. मौके पर दिलीप सिंह, मनोज पाठक आदि उपस्थित थे.