16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:36 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BSL में अभी तक बाेनस की सुगबुगहट नहीं, लग रहे कयास

Advertisement

टाटा में बोनस की घोषणा हो गयी है, लेकिन बीएसएल-सेल प्रबंधन में अभी तक कोई सुगबुगहट शुरू नहीं हुई है. इससे कर्मी कई कयास लगा रहे हैं. शहर के चौक-चौराहे से लेकर प्लांट के विभिन्न विभागों में कर्मी बोनस की चर्चा कर रहे है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, सुनील तिवारी : कब होगी एनजेसीएस की बैठक. कब व कितना मिलेगा बोनस. बीएसएल कर्मी बोनस को लेकर हिसाब- किताब बैठा रहे है. 15 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू होगी. बीएसएल-सेल कर्मियाें को हर साल दुर्गा पूजा से पहले बोनस (एक्सग्रेशिया) मिलता है. टाटा में बोनस की घोषणा हो गयी है, लेकिन बीएसएल-सेल प्रबंधन में अभी तक कोई सुगबुगहट शुरू नहीं हुई है. इससे कर्मी कई कयास लगा रहे हैं. शहर के चौक-चौराहे से लेकर प्लांट के विभिन्न विभागों में कर्मी बोनस की चर्चा कर रहे है. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल-सेल के इतिहास में पहली बार 2022 में यानी पिछले साल कर्मियों को बंपर बोनस 40500 रुपये मिले थे. इस बार भी बीएसएल-सेल कर्मी कुछ इसी तरह के बोनस का कयास लगा रहे है.

- Advertisement -

2011 से सेल में बोनस की जगह मिलता है सेल परफार्मेंस इंसेंटिव

बोनस की राशि की लेकर जोड़-घटाव करने में बीएसएल में 9553 सहित सेल के 47418 कर्मी रेस हैं. सोशल मीडिया पर सेल के कर पूर्व लाभ व एबिटा को आधार बना कर कर्मी बोनस का हिसाब-किताब बैठा रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि कंपनी के शानदार प्रदर्शन में आम कर्मचारियों का योगदान है. इसलिए बोनस / एक्सग्रेशिया / पीआरपी पर अधिकतम हक कर्मचारियों का है. बोनस की जगह सेल परफार्मेंस इंसेंटिव वर्ष 2011 से सेल में कर्मचारियों को सालाना बोनस की जगह सेल परफार्मेंस इंसेंटिव स्कीम के तहत भुगतान किया जा रहा है. बोनस को लेकर एनजेसीएस (नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील) की बैठक जल्द होने की संभावना है. उधर, मान्यता प्राप्त यूनियनों ने चार्टर आफ डिमांड की तैयारी शुरू कर दी है.

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक ने मांगें 1,81,120 बोनस

बीएसएल-सेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कई उत्पादन सहित टर्नओवर में स्पेशल रिकार्ड बनाये है. स्पेशल रिकार्ड के तहत सबसे अधिक टर्न ओवर 104447 करोड़ रुपये हुआ है. इसी तरह सबसे अधिक क्रूड स्टील प्रोडक्शन भी हुआ है. संभावना जतायी जा रही है कि बोनस को लेकर सेल प्रबंधन की ओर से बहुत जल्द कवायद शुरू की जायेगी, ताकि दुर्गा पूजा के पहले कर्मियाें के बीच बोनस का भुगतान हो सके. कर्मियों को किस आधार पर बोनस दिया जायेगा, इसका फार्मूला बनाने की पहल शुरू होगी. लेकिन, अभी तक बोनस को लेकर प्रबंधन की ओर से कोई सुगबुगाहट नहीं है. उधर, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : इस बार कर्मियों को 181120 बोनस मिलना चाहिये.

Also Read: जमशेदपुर : टीएसडीपीएल को 246 करोड़ रुपये का मुनाफा, 20 प्रतिशत बोनस व अतिरिक्त राशि की मांग

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें