बीएसएल आवासों की होगी मैपिंग, कब्जाधारियों पर कसेगी नकेल
एजेंसी के प्रतिनिधि आवासों का करेंगे निरीक्षण, क्वार्टरों में रहने वाले वैध व अवैध की संख्या होगी सामने
बोकारो.
संस्थानों को लीज फेल का नोटिस भेजने, अतिक्रमित जमीनों पर डोजर चलाने के साथ-साथ अब आवासों को कब्जे से मुक्त कराने के लिए बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) प्रबंधन बड़ा और कड़ा कदम उठाने जा रहा है. आवासों की मैंपिग की जायेगी. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित सूचना शनिवार को जारी कर दी गयी है. मैपिंग से बीएसएल क्वार्टरों में कब्जा कर रह रहे लोगों की जानकारी मिलेगी. आवास मैपिंग की सूचना से विभिन्न सेक्टरों में बीएसएल के क्वार्टर में कब्जा कर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग की ओर से आवास संकलन (क्वार्टर मैपिंग) कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बीएसएल द्वारा नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि बीएसएल के सभी आवासों की निरीक्षण के लिए जायेंगे. सभी प्रतिनिधियों को एक पहचान-पत्र दिया जायेगा, जो जांच करने वाली एजेंसी व नगर प्रशासन (क्षेत्रीय सेवाएं) के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होगा. पहचान-पत्र में प्रतिनिधि का आधार संख्या व मोबाइल संख्या अंकित होगा, जिसे उन्हें अपने साथ रखने का निर्देश है.मेडिकल कार्ड या गेट-पास की छायाप्रति आवास में उपलब्ध रखें कर्मी
प्रतिनिधियों का सारा विवरण नगर प्रशासन विभाग के नोटिस बोर्ड व सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगा. प्रबंधन ने अनुरोध किया है कि यदि बीएसएल के नियमित कर्मचारी है, तो मेडिकल कार्ड या गेट-पास की छायाप्रति आवास में उपलब्ध रखें. यदि आवास पट्टे (लीज) पर लिया हुआ है, तो बिजली का बिल, पट्टेधारी का आधार व पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति व यदि संभव हो तो आवास में स्वयं या परिवार के कोई सदस्य जिनका नाम पृथक्करण आदेश में हो, उपलब्ध रहें.यदि आवास आवंटित है व बीएसएल के नियमित या पूर्व कर्मी नहीं है तो…
यदि आवास लाइसेंस पर लिया हुआ है, तो वर्तमान तक लाइसेंस नवीकरण का रसीद, बिजली का बिल, आधार व पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति तथा यदि संभव हो तो आवास में स्वयं या परिवार के कोई सदस्य जिनका नाम पृथक्करण आदेश में हो, उपलब्ध रहें. यदि आवास आवंटित है व बीएसएल के नियमित या पूर्व कर्मी नहीं है तो नियोक्ता पहचान-पत्र की प्रति, आवास आवंटन की प्रति, आवास किराया व बिजली बिल के वर्त्तमान समय तक के भुगतान की रसीद, आधार व पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति रखें.डोर-टू-डोर सर्वे कराकर वास्तविक स्थिति का पता लगायेगा बीएसएल
प्रबंधन ने जारी सूचना में कहा है कि आवासधारियों से अनुरोध है कि आवास आवंटन से संबंधित आवश्यक कागज़ात की छाया प्रति व जानकारियां, जैसे मोबाइल संख्या, इ-मेल आदि अपने साथ रखें व प्रतिनिधियों द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराये. इस संदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06542-280496, 06542- 280418 व 06542-240578 पर संपर्क किया जा सकता है. बीएसएल डोर-टू-डोर सर्वे कराकर वास्तविक स्थिति का पता लगायेगा, जिससे वैध और अवैध की संख्या सामने होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है