कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का अपहरण

परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित वाइएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से स्नातक द्वितीय खंड का अंतिम दिन की परीक्षा देकर घर लौट रही एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:33 PM

परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित वाइएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से स्नातक द्वितीय खंड का अंतिम दिन की परीक्षा देकर घर लौट रही एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. इस बाबत अपहृता के पिता अररिया आरएस थाना क्षेत्र निवासी ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया है कि मेरी ( 20) वर्षीय पुत्री गुरुवार को वाइएनपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा देने गयी थी. वह शाम तक परीक्षा देकर घर नहीं लौटी तब जब हमलोग खोजबीन किये तो पता चला कि डाक बंगला चौक पर राघोपुर पचीरा वार्ड संख्या 03 निवासी बबलू गोस्वामी पिता घनश्याम गोस्वामी जबरन ऑटो से मेरी बेटी को उतारकर अपहरण कर ले गया. जब पता चलने पर बबलू गोस्वामी के घर पर गये उनके पिता, माता, भाई गाली -गलौज करते हुए धक्का-मुक्की देकर भगा दिया. साथ हीं आवेदन में लड़की का अपहरण करने व अप्रिय घटना होने का अंदेशा भी जताया है. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है, जल्द बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version