19.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 11:41 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बोकारो की शचि बनी CUET PG की नेशनल टॉपर, टाइम मैनेजमेंट को बताया महत्वपूर्ण

Advertisement

डीपीएस बोकारो की एक और होनहार प्रतिभा ने राष्ट्रीय फलक पर अपने विद्यालय, शहर और राज्य का मान बढ़ाया है. संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की पीजी परीक्षा-2022 में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा रह चुकी शचि सिन्हा ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bokaro News: Bokaro News: डीपीएस बोकारो की एक और होनहार प्रतिभा ने राष्ट्रीय फलक पर अपने विद्यालय, शहर और राज्य का मान बढ़ाया है. संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की पीजी परीक्षा-2022 में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा रह चुकी शचि सिन्हा ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा के प्राणी-विज्ञान (जूलॉजी) विषय में उसने सर्वाधिक 288 अंक हासिल किये हैं.

एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- पीजी 2022 का आयोजन बीते 01 सितंबर 2022 से 07 सितंबर 2022 और 09 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 की अवधि में देशभर के 269 शहरों और भारत के बाहर चार शहरों में स्थित कुल 570 परीक्षा केंद्रों पर किया गया थ. शचि ने 2017 में डीपीएस बोकारो से 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की पास की थी.

12वीं कक्षा ही करियर की दशा-दिशा तय करती है

शचि सिन्हा ने कहा : 10वीं के बाद 12वीं कक्षा ही करियर की दशा-दिशा तय करती है. आज उसे जो भी सफलता मिली है, उसमें डीपीएस बोकारो ने एक अहम बुनियाद की भूमिका निभायी है. उसने यहां के पठन-पाठन, शिक्षकों के मार्गदर्शन व सहयोग को अपनी सफलता का महत्वपूर्ण कारक बताया. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने शचि को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

रोजाना लगभग छह घंटे पढ़ाई किया करती थी

शचि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन, माता-पिता के सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है. कहा : रोजाना लगभग छह घंटे पढ़ाई किया करती थी. पढ़ाई में विषयों की बार-बार पुनरावृत्ति और समय-प्रबंधन को उसने अपनी सफलता में महत्वपूर्ण बताया. शचि ने कहा : जीवन में एक लक्ष्य बनाकर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उसे प्राप्त करने की दिशा में कठिन परिश्रम आवश्यक है.

धैर्य, उम्मीद व दृढ़ इच्छाशक्ति को बनाये रखा

शचि अपने पिता धनबाद निवासी कॉरपोरेट लॉयर उमेश सिन्हा को अपना आदर्श मानती है. कहा : उन्हीं से जीवन की सीख और कठिनाइयों से जूझना सीखा है. वहीं, पढ़ाई में उत्कृष्टता अपनी मां रत्ना सिन्हा से सीखी है. लॉ कर चुकीं उसकी मां ने उसका हमेशा से ही मार्गदर्शन किया है. बताया : 12वीं के बाद चोटिल हो जाने के कारण लंबे समय तक उसकी पढ़ाई बाधित रही. धैर्य, उम्मीद व दृढ़ इच्छाशक्ति को बनाये रखा.

अर्थराइटिस सरीखे दर्द वाली बीमारियों पर शोध

शचि ने धनबाद के माउंट कार्मेल स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की. 12वीं की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से पूरी की. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से जूलॉजी में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. वह वर्तमान में पुणे स्थित सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी से एमएससी (स्नातकोत्तर) कर रही है. कहा : एमएससी के बाद पीएचडी करना चाहती है. अर्थराइटिस सरीखे दर्द वाली बीमारियों पर शोध करते हुए कुछ खास दवा बनाना चाहती है, ताकि लोगों की पीड़ा दूर करने में वह सहायक बन सके.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें