27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:36 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bokaro News: बाेनस को लेकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं कर्मी

Advertisement

Bokaro News: कम बोनस को लेकर सड़क पर उतरे नन एनजेसीएस नेता, प्रबंधन का जताया पुतला , बीएसएल सहित सेल कर्मियों के खाते में आज आ सकती है बोनस की राशि

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मी बोनस की राशि को लेकर गुरुवार की देर रात से हीं सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. यह सिलसिला शुक्रवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा. बोनस की राशि को लेकर एनजेसीएस नेताओं ने चुप्पी साध ली है, जबकि नन एनजेसीएस नेता सड़क पर उतरे. बोनस की राशि को लेकर किसी भी एनजेसीएस नेता ने अब तक कुछ नहीं बोला है. जबकि नन एनजेसीएस यूनियन व नेता गुरुवार की शाम से हीं सोशल मीडिया पर सक्रिय है और सड़क पर विरोध कर रहे हैं. कर्मियों के खाते में आज यानी पांच अक्तूबर तक बोनस की राशि चली जायेगी. इसकी चर्चा शुक्रवार को जोरों पर रही. इस्को स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए जारी हुए सर्कुलर के अनुसार, सेल प्रबंधन के कामगारों के खाते में 26,500 रुपये की राशि बतौर बोनस डाल देगा. वहीं प्रशिक्षु कर्मियों को 21,200 रुपया इस मद में प्रबंधन देगा. यह सेल के सभी प्लांटों में लागू होगा.

दिखावे के लिए होती है बैठक

दिखावे के लिए सेल प्रबंधन व मजदूर यूनियनों की संयुक्त समिति एनजेसीएस की बैठक होती है. बोनस पर इस कमेटी में बैठने वाले एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस आदि राष्ट्रीय मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि प्रस्ताव में एक बड़ी राशि रखते है और प्रबंधन इंकार कर देता है. इधर, नेतागण मीडिया में आंदोलन और हड़ताल की बात करते है. उधर, प्रबंधन इस बीच एक राशि कामगारों के खाते में डाल देता है और फिर सर्वत्र शांति व्याप्त हो जाती है. गत वर्ष भी प्रबंधन ने 23,000 रुपये कर्मियों के खाते में डाल दिया था.

पूरे सेल में आमतौर पर सभी कर्मचारियों के लिए एकसमान बोनस राशि

वहीं, बीएसएल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों का कहना है कि बीएसएल के लिए अभी तक कोई सर्कुलर जारी नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि बोनस की राशि वही रहेगी, जो इस्को के कर्मचारियों को दी गयी है. कारण, पूरे सेल में आमतौर पर सभी कर्मचारियों के लिए एकसमान बोनस राशि ही रहती है. इस्को में जारी सर्कुलर के अनुसार, पांच अक्तूबर तक बोनस की राशि बीएसएल-सेल कर्मियों के खाते में आ जायेगी. जैसा कि 2023 में हुआ था. मतलब, पिछली बार की तरह इस बार भी यूनियन देखती रह गयी और बोनस कर्मियों के खाते में चला गया. इस्को के कर्मचारियों के लिए जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 26,500 रुपये की राशि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए घोषित की गयी है. ट्रेनी को 21200 रुपये बोनस मिलेगा. इस बोनस की राशि बोनस (संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत दी जायेगी. इसमें गैर-कार्यकारी प्रशिक्षु भी शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त जो कर्मचारी 1 अप्रैल 2024 तक सेल के रोल पर थे और अभी भी कार्यरत हैं, उन्हें ही यह बोनस मिलेगा. सर्कुलर में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन कर्मचारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान इस्तीफा दिया है, वे इस बोनस के लिए पात्र नहीं होंगे. यदि कोई कर्मचारी बोनस मिलने के बाद इस्तीफा देता है, तो उसके अंतिम निपटान से यह राशि काट ली जायेगी.

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ : प्रोडक्शन के आधार बनाकर दिया जाय बोनस

बोकारो, भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के महामंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व में बीएसएल के महाप्रबंधक प्रभारी, (मानव संसाधन) संकार्य वीएम बक्शी व महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संकार्य सुशांत शिशिर से शुक्रवार को मिला. सेल प्रबंधन की ओर से मनमानी ढंग से बोनस मात्र 26500 व प्रशिक्षु को 21200 रुपये बोनस देने का विरोध किया. प्रेम कुमार ने कहा कि एक तरफ हॉट स्ट्रिप मिल, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस वन व सीआरएम तीन ने टारगेट से ज्यादा रिकॉर्ड उत्पादन किया है. फिर भी बोनस के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया है. बोनस प्रोडक्शन के आधार बनाकर दिया जाय. एनजेसीएस को भंग कर चुनाव ही एक रास्ता है. सेल प्रबंधन को बड़ी नुकसान से बचने के लिये बोनस की राशि मे सुधार करे या फिर नुकसान के लिये तैयार रहे. यदि ऐसा होता है तो जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी. सुरेंद्र महतो, शंभू कुमार, घनश्याम, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, महेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें