18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 11:47 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bokaro News: दायित्वों का शत-प्रतिशत करें अनुपालन : उप विकास आयुक्त

Advertisement

Bokaro News: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बैठक, गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस बल संबंधित कोषागार से ससमय प्रश्न पत्र का करेंगें उठाव

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, न्याय सदन सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 व 22 सितंबर को होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बैठक हुई. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर यह अंतिम बैठक हैं. उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केंद्र पर्यवेक्षक, गश्ती दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से केंद्र निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सभी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया है. केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक भी की है. डीडीसी ने कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, वह उसका अनुपालन शत-प्रतिशत करें. इसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता नहीं पाई जानी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.

डीडीसी ने कहा कि गश्ती दंडाधिकारी व उनके साथ पुलिस बल ससमय कोषागार से प्रश्न पत्र व ओएमआरसीट प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पहुंचायेंगे. उन्होंने जिला कोषागार पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. साथ ही ध्यान रखेंगे ही दूर वाले परीक्षा केंद्रों के गश्ती दंडाधिकारी दल को प्रश्न पत्र पहले उपलब्ध करायेंगे. सभी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को परिचय पत्र (आइडी) प्राप्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने बताया कि चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार को उक्त परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. दोनों पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोषागार बोकारो से उक्त परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों को केंद्रवार प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी को ससमय प्राप्त करा दिया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के पश्चात सभी व्यवहृत व अव्यवहृत ओएमआर सीट एवं अन्य सामग्री कोषागार में ससमय जमा कराना सुनिश्चित करेंगे.

स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केंद्र पर्यवेक्षक व पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाकर दायित्वों का निष्पादन करेंगे :

परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार ने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केंद्र पर्यवेक्षक व पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर दायित्वों का निष्पादन करेंगे. अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी सुबह आठ बजे के बाद प्रवेश नहीं करेंगे, इसे सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने क्रमवार सभी मजिस्ट्रेट, स्टैस्टिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से उनके परीक्षा केंद्र व प्रपत्रों की जानकारी ली. कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर कंपोजिट नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06542 247891, 06542 223475 एवं 06542 242402 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता (मो. संख्या 9905158760) मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने झारखंड कार्मचारी चयन आयोग के जारी निर्देश व दायित्व के बारे में बताया. बताते चलें कि आयोग की ओर से 21 व 22 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 60,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ये थे मौजूद,

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें