बोकारो के ललपनियां स्थित लुगुबुरू में 22वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का आज से आगाज हो चुका है. राज्य भर के संतालियों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों ने भी संतालियों का आना शुरू हो चुका है. यहां देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो अंडमान-निकोबार, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में रहने वाले संताली आ रहे हैं.
![बोकारो में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का हुआ शानदार आगाज, इन देशों से आ रहे श्रद्धालु 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/8579af5c-8a76-40e9-8218-4d5714fdb863/WhatsApp_Image_2022_11_07_at_11_34_21_AM.jpeg)
इंग्लैंड और बांग्लादेश से भी आ रहे श्रद्धालु
इतना ही नहीं इस अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में देश के बाहर के भी संतालियों का जुटान हो रहा है. इसमें इंग्लैंड से भी संतालियों का आना हो रहा है. आज पहले दिन के कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के कई रिश्तेदार भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन भी अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में शामिल होंगे.
![बोकारो में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का हुआ शानदार आगाज, इन देशों से आ रहे श्रद्धालु 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/e54bfeb0-3960-46f2-a1eb-d935960a7940/WhatsApp_Image_2022_11_07_at_11_34_19_AM.jpeg)
नेपाल और बांग्लादेश से भी पहुंच रहा श्रद्धालुओं का जत्था
इस अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में आज से ही श्रद्धालुओं का जुटान होना शुरू हो चुका है. तय कार्यक्रम के मुताबिक आज असम विधानसभा के पूर्व स्पीकर पृथ्वी मांझी भी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन के कई रिश्तेदार भी पहुंचेंगे. नेपाल और बांग्लादेश से श्रद्धालुओं का जत्था भी पहुंच रहा है. लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की गाड़ियों से पार्किंग स्थल भरने लगे हैं. वहीं श्रद्धालुओं से गुलजार हो चुका है. लुगुबुरु में श्रद्धालुओं के रहने के लिए टेंट सिटी डेवलप किया गया है.
![बोकारो में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का हुआ शानदार आगाज, इन देशों से आ रहे श्रद्धालु 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/623e6e64-3d2a-49ea-b466-96a6bc3aac1b/WhatsApp_Image_2022_11_07_at_12_45_15_PM.jpeg)
आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं व्यापक साफ-सफाई
महासम्मेलन को लेकर पूरे ललपनिया में व्यापक रूप से साफ सफाई, रंग-रोगन कराया गया है. टीटीपीएस प्रबंधन का इसमें खास भूमिका है. जिला प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों, टेंट सिटी और दोरबार चट्टानी में जबरदस्त विद्युत साज सज्जा की गई है. पहाड़ी मार्ग में करीब एक किमी तक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. पानी पाइप एवं नल भी लगाया गया है.