Bokaro News : चंदनकियारी-झरिया मुख्य पथ (एनएच 218) पर शनिवार को पूर्वाह्न नौ बजे मालवाहक ट्रक की चपेट में एक बाइक के आने से उस पर सवार बलाय बाउरी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा प्रकाश प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को पांच घंटे तक जाम रखा. त्रिपक्षीय वार्ता में मुआवजा व अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद जाम खत्म किया गया.
मजदूरी की तलाश में निकले थे दोनों दोस्त :
जानकारी के अनुसार महाल गांव निवासी दो दोस्त बलाय बाउरी व प्रकाश प्रामाणिक मोटरसाइकिल से मजदूरी की तलाश में चंदनकियारी जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप एकेएस कंपनी के बारूद ढोने वाले ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रकाश प्रमाणिक को सीएचसी चंदनकियारी लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया.त्रिपक्षीय वार्ता में मांगों पर सहमति के बाद हटा जाम :
घटना की सूचना पर चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार सदलबल घटनास्थल पंहुचे. वहीं परिजनों समेत ग्रामीणों ने मुख्य पथ को पूर्ण रूप से जाम कर दिया. सड़क की दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गयी. इस बीच चंदनकियारी अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद घटनास्थल पहुंचे एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर ही वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे. बाद में थाना प्रभारी एवं सीओ के समझाने के बाद लोग वार्ता के लिए तैयार हुए. ग्रामीणों ने 20 लाख रुपया नगद, कथित रूप से बारूद वाले वाहन की चपेट से मौत होने के कारण परिवार के दो सदस्यों को नियोजन के अलावा गंभीर रूप से घायल के समुचित इलाज व सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ की मांग की. ट्रक कंपनी, सीओ व ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में मृतक के परिजन को कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा ढाई लाख का चेक सौंपा गया, वहीं सीओ ने शव के अंतिम संस्कार के लिए नगद दस हजार रुपये दिये. कंपनी की ओर से गंभीर रूप से घायल का इलाज कराने, एक आंबेडकर आवास देने के अलावा सरकारी प्रावधानों के अनुसार सारा लाभ देने पर सहमति बनी. वार्ता के बाद लगभग दो बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है