फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ब्लॉक लेवल बैंकर कमेटी (बीएलबीसी) की बैठक सीओ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र के कई बैंकों के शाखा प्रबंधक व कर्मचारी शामिल हुए. केसीसी व अन्य ऋण संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी. सीओ ने कहा कि बैंक ऋण देने में कोताही नहीं बरते. ऋण के लिए किसी का आवेदन अस्वीकृत करने से पहले प्रखंड कार्यालय में इसकी जानकारी दें. क्षेत्र के बैंकों का सीडी रेशियो 29 प्रतिशत है, जबकि सरकारी मापदंड के अनुसार यह 40 प्रतिशत होना चाहिए. बैंक अपने दायित्व से पीछे नहीं हट सकते हैं. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले छह बैंक शाखा प्रबंधकों को शो कॉज किया गया. मौके पर समीर कुमार हांसदा, आशीष रजवार, अभय कुमार, विजय महतो, प्रभात कुमार, मुकेश साहनी, विश्वजीत शर्मा, सुमित यादव, अमित वर्मा, संतोष कुमार, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, अनूप कुमार, पूनम कुमारी, मधु कुमारी, पुष्पा सिंह, प्रियंका कुमारी, प्रकाश कुमार, शंकर यादव आदि मौजूद थे.
आज और कल लगेगा कैंप : ब
ताया गया कि कई आवेदकों का बैंक खाता मैच नहीं होने के कारण ऋण देने में समस्या होती है. इसके निदान के लिए बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार व बुधवार को शिविर का आयाेजन किया जायेगा. इसमें सभी बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और इ-केवाइसी व मैपिंग का काम करेंगे. निष्क्रिय बैंक खातों को सक्रिय भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है