Bokaro News : संत ज़ेवियर्स स्कूल का 56वां वार्षिक खेलकूद समारोह शनिवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा (1985 बैच के बैक्सन) व प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने संयुक्त रूप से किया. श्री वर्मा ने कहा : खेलकूद न केवल बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि कॅरियर के लिए भी सशक्त माध्यम है. हर व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह का एक घंटे का समय खेलकूद में व्यतीत करना चाहिए. फादर अरुण ने कहा : जिस तरह बेहतर जीवन के लिए शिक्षा जरूरी है. उसी तरह शरीर की तंदुरुस्ती के लिए खेलकूद जरूरी है. हम खेल में जितना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जीवन में उतना ही आगे बढ़ेंगे. प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधान में समूह नृत्य किया. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. संचालन फ्रांसिस टेप्पो व नेहा डेविस ने किया. मौके पर सचिव फादर मनोज, फादर निर्मल कुल्लू, उप प्राचार्य दीपक चौधरी, देवाशीष गुप्ता, सिस्टर बैंसी, सिस्टर नैंसी, सिस्टर जैंसी, प्रबंधक सचित तिर्की, निबंधक सोनिया, अर्चना जायसवाल, आरशा, चंद्रीमा रे, संजय पटनायक मौजूद थे.
खेलकूद प्रतियोगिता में जेवियर्स प्रथम व गोनजागा हाउस द्वितीय :
खेलकूद प्रतियोगिता में 1627 अंकों के साथ जेवियर्स हाउस प्रथम, 1483 अंकों के साथ गोनजागा हाउस द्वितीय, लोयोला हाउस 1417 अंकों के साथ तीसरे व 1289 अंकों के साथ ब्रिटो हाउस चौथे स्थान पर रहा. कक्षा छह से 12 वीं के चैंपियन विद्यार्थियों को विकास कंडुलना मेमोरियल चैंपियन अवार्ड प्रदान किया गया. मास ड्रिल में मिडिल से ब्रिटो हाउस, प्राइमरी से ब्रिटो हाउस, टग ऑफ वार में जेवियर हाउस, कृष्णा मेमोरियल क्रॉस कंट्री शिल्ड में जेवियर्स हाउस ने विजेता का खिताब जीता. खंडेलवाल मार्च पास्ट शील्ड गोनजागा व जेवियर को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. चरणपाल सिंह बिंद्रा शील्ड के लिए चैंपियन हाउस का अवार्ड जेवियर, शशि रंजन मेमोरियल रनर्स का अवार्ड गोनजागा हाउस को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है