18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 11:56 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भामसं का 70वां स्थापना दिवस मना, श्रमिक हित में संघर्ष करने का लिया संकल्प

Advertisement

भामसं का 70वां स्थापना दिवस मना, श्रमिक हित में संघर्ष करने का लिया संकल्प

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेरमो-फुसरो़ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र की ओर से मंगलवार को भामसं का 70वां स्थापना दिवस ढोरी खास स्थित यूनियन कार्यालय में मनाया गया. संघ के पदाधिकारियों ने संगठन का ध्वज फहराया और श्रमिकों के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भामसं राष्ट्र हित, उद्योग हित के बाद श्रमिक हित की बात करने वाला संगठन है. एक गैर राजनीतिक देश में प्रथम नंबर का संगठन है. कहा कि संविधान में नियम आने वाला है कि प्रबंधन उन्हीं से बात करेंगे जिस यूनियन में कामगार रहेंगे. अब मजदूरों का बोलबाला रहेगा. कहा कि आज कोल सेक्टर में 75 फीसदी से ज्यादा उत्पादन आउटसोर्स से हो रहा है. ऐसे में संगठनों को संगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हित में काम करने की जरूरत है. क्षेत्र में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में कितने स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है, सूची निकाल कर देखा जायेगा. स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए यूनियन दबाव बनाएं. कहा कि वर्तमान मजदूरों को समय पर प्रमोशन मिलना चाहिए.

विशिष्ट अतिथि सीसीएल ढोरी जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि संगठन से जुड़े सभी नेता इसे शून्य से शिखर तक का सफर मानते हैं. यह उपलब्धि संघ के एक-एक समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ भाव से काम करने का फल है. सीसीएल संयुक्त सलाहकार संचालन समिति के सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पूरे बेरमो कोयलांचल में भामसं मजदूरों के हित में दिन-रात कार्य करता है.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, जगरनाथ राम, भरत यादव, जिला मंत्री तथा संगठन मंत्री संत सिंह, ललन मल्लाह, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य नितू सिंह, भाजपा नेता वासुदेव मिश्रा, देवी दास, अर्जुन सिंह, एटक नेता जवाहर यादव, चंद्रपुरा की पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, अर्चना सिंह, राधा देवी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय तुपकाडीह की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. अतिथियों द्वारा छात्राओं और समाज में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र तथा छाता देकर सम्मानित किया गया. छात्राओं को टिफिन देकर सम्मानित किया गया. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. सेवानिवृत्त कर्मचारी नुनुचंद महतो को अंगवस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा संचालन रवींद्र कुमार मिश्रा व क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया.

इनकी रही सहभागिता

सीसीएल ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, अमला अधिकारी मनोज कुमार, सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके, सुरेंद्र स्वर्णकार, भाई प्रमोद कुमार सिंह, सुरेंद्र गिरि, नवीन पांडेय, बैभव चौरसिया, शिवनंदन चौहान, विक्रम पांडेय, देवतानंद दूबे, रामनरेश दुबे, सुरेंद्र गिरि, रामेश्वर मंडल, जितेंद्र प्रसाद, मंचू सिंह, भरत वर्मा, रोहित मित्तल, अशोक मिश्रा, दिनेश सिंह, बुधन प्रसाद नोनिया, शहनवाज़ खान, हीरालाल रविदास, वीरेंद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार गौतम, राजेश पासवान, अजय सिंह, राजेश पासवान, सोमनाथ मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, भुनेश्वर यादव,अरविंद ठाकुर, जमुना नोनिया, भादो बाउरी, मनोज कुमार, तपन कुमार दास, सुमित सिंह, विवेक पाठक, नवीन महतो, दिलीप कुमार, राजू स्वामी, नामित मिश्रा, गिरिराज मिश्रा, रामनिहोरा, अनिल सिंह, राजकुमार मंडल, देवनारायण यादव, संजय कुमार पांडेय, सचिन मिश्रा, अनिल गुप्ता, भाई प्रमोद सिंह, मुकेश मिश्रा, भैरव महतो, प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, इंदिरा देवी, बसंती देवी, ज्योति, सुति, नीरा देवी, अनुभव चक्रवर्ती, उर्मिला, नंदी कुमारी, कमली देवी, सीमा कुमारी किरण देवी, लक्ष्मी बाई आदि.

ये हुए भामसं में शामिल

मौके पर विजय गौर, राधेश्याम दिगार, संतोष कुमार, देशव साहू, महादेव रजक, कृष्ण कौल, कन्हैया तिवारी, सनी कुमार, हीरालाल, बासुदेव सिंह, अनिल कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, शरद कुमार, कन्हैया तिवारी, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता भामसं में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें