24 हजार किलो जावा महुआ व 535 लीटर देशी शराब जब्त

पेटरवार प्रखंड के खांजो नदी किनारे उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:33 PM

बोकारो. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सहायक उत्पाद आयुक्त की देखरेख में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को उत्पाद विभाग ने पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 हजार किलो जावा महुआ के साथ 535 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया. उत्पाद विभाग ने पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव स्थित राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर शनिवार को छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के क्रम में नदी किनारे ड्रॉम को जमीन में दबा कर बनाये जा रहे अवैध शराब निर्माण स्थल को नष्ट किया गया. जावा महुआ को घटना स्थल पर बर्बाद किया गया. अधिकारियों ने 10 जलती भट्ठियों को ध्वस्त किया. स्थल से 24 हजार किलो जावा महुआ के साथ 535 लीटर अवैध चुलाई शराब को बरामद किया. टुपलाल साव, राजेश नायक, राहुल नायक, विजेंद्र नायक, चेतलाल नायक, अरुण नायक, सुरेश नायक, सूरज नायक, बालगोविंद साव, पवन नायक सहित अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित सशस्त्र बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version