कट्टा व कारतूस सहित 25 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
कट्टा व कारतूस सहित 25 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सोनवर्षाराज. बसनही थाना पुलिस ने ननौती गांव में छापेमारी कर एक कट्टा व कारतूस के अलावा 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अतलखा पंचायत के ननौती गांव स्थित एक घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी में एक घर से एक कट्टा व कारतूस के अलावा 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान ननौती गांव निवासी सनोज कुमार के रूप में की गयी. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निष्पादन सलखुआ.शनिवार को भूमि विवाद संबंधित निपटारे को लेकर सलखुआ एवं चिरैया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. सलखुआ थाना परिसर में राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार एवं नवीन कुमार, पुअनि संजय यादव की उपस्थिति में तीन नये मामले का निष्पादन किया गया. बचे मामले की जांच का आदेश दिया गया. वहीं चिरैया थाना परिसर में प्रभारी सीआई ब्रजनंदन सिंह एवं एसआइ गोविंद नारायण झा ने जनता दरबार में समस्याओं को बारीकी से सुना. सभी मामलों को सुनकर फिर अगली तिथि तक कागजात जांच कर फैसला की बात कही गयी. वहीं दो मामले का निष्पादन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है