Bokaro News : बोकारो जिला तीरंदाजी संघ की ओर से बुधवार क जिला स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता का आयोजन वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी, सियालजोरी (बोकारो) में किया गया. इसमें इंडियन राउंड (बालक वर्ग) में वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी के कुलदीप महतो, राहुल महतो, संदीप कुमार महतो व खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) के अमित बाउरी, इंडियन राउंड (बालिका वर्ग) में वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी की डॉली कुमारी, गंगा कुमारी, कृतिका कुमारी व डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर (चंदनकियारी) की रेशमा खातून, कंपाउंड (बालक वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर(चंदनकियारी) के विष्णु बाउरी, विक्रम सिंह,अंशु सूत्रधर , कंपाउंड (बालिका वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) की कुमकुम कुमारी, रिकर्व (बालक वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) के राहुल सूत्रधर, सूरज तिवारी व सेल डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर(बोकारो) के आदर्श प्रसाद, रिकर्व (बालिका वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) की आरती कुमारी का चयन किया गया. ये सभी खिलाड़ी 14 दिसंबर जमशेदपुर में होने वाली 41वीं सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल में बोकारो जिला की ओर से भाग लेंगे. इस आयोजन में बोकारो जिला तीरंदाजी संघ की सचिव एंजेला सिंह, खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) के प्रशिक्षक हेमंत कुमार, वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी के प्रशिक्षक बुद्धेश्वर मुर्मू , स्पोर्ट्स इंचार्ज चंडी चटर्जी, गौतम, एसपी. घोष, डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर चंदनकियारी के प्रशिक्षक महेंद्र करमाली व खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है