Bihar News: जमुई में अपराधियों ने किसान की पीट-पीटकर की हत्या, सीमावर्ती इलाके में फेंका शव, फैली सनसनी

Bihar News: जमुई में अपराधियों ने किसान की हत्या पीट-पीटकर कर दी. सीमावर्ती इलाके में शव फेंका तो सनसनी फैल गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2024 11:47 AM
an image

जमुई में अपराधियों ने एक किसान की हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर कर दी. वहीं हत्या के बाद उसके शव को जिले के सीमा क्षेत्र में फेंक दिया. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जमुई जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है. एक दिन पूर्व जहां अपराधियों द्वारा लूटपाट सहित गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया और रविवार को एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर शव को जमुई-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र में फेंक दिया है. मृतक किसान सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी खरसारी गांव निवासी शंकर सिंह है. बताया जाता है कि मृतक भुट्टा बेचने का कार्य कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

मृतक के परिजन द्वारा बताया गया कि शनिवार को भी वह घर से भुट्टा बेचने निकला लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. हमलोगों द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह जमुई-लखीसराय सीमा क्षेत्र के खेत से शव मिलने की सूचना मिली. परिजन द्वारा बताया गया कि मृतक का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. हालांकि अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है. मृतक शंकर सिंह के परिजन में मातम छा गया है सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.

Exit mobile version