Nirsa Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम आ गया है. धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट पर भाकपा (माले) (लिबरेशन) के अरूप चटर्जी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपर्णा सेनगुप्ता को पराजित कर दिया है.

अरूप चटर्जी ने 1600 से अधिक मतों के अंतर से निरसा विधानसभा सीट जीत ली है. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद अरूप चटर्जी को 96,764 वोट मिले जबकि अपर्णा सेनगुप्ता को 95,403 वोट मिले. जीत मिलने के बाद अरूप चटर्जी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.

इन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला

उम्मीदवारदल
अपर्णा सेनगुप्ताबीजेपी
रंजीत बाउरीबीएसपी
अरूप चटर्जीसीपीआई
अशोक कुमार मंडलजेएलकेएम
उम्मीदवार की सूची

अरूप चटर्जी 2014 में मार्क्सवादी समन्वय समिति के टिकट पर जीते

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सभा सीट पर अरूप चटर्जी ने MCO (मार्क्सवादी समन्वय समिति) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको 51,581 (25.65 प्रतिशत) वोट मिले और वह निरसा के विधायक निर्वाचित हुए. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के गणेश मिश्रा को 50,546 (25.14 प्रतिशत) वोट मिले.