27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:13 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Monsoon Alert: 24 घंटे वाला कंट्रोल रूम, अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल… दिल्ली में पहली फुहार के बाद एक्शन में आए LG

Advertisement

Monsoon Alert: बारिश को लेकर दिल्ली के एलजी बीके सक्सेना ने अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. बैठक में उन्होंने छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश दिया है. एलजी ने अधिकारियों को भारी बारिश के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Monsoon Alert: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर खत्म भी नहीं हुआ है कि अब आफत की बरसात शुरू हो गई है.  गर्मी से बेहाल दिल्ली में मानसून की दस्तक हुई तो जमकर बरसे बदरा. बारिश भी ऐसी ही एक ही दिन में दिल्ली का हाल बेहाल हो गया. जगह जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी की हालत ऐसी हो गई है कि बारिश को लेकर दिल्ली के एलजी को इमरजेंसी बैठक बुलानी पड़ी. अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. एलजी ने अधिकारियों को भारी बारिश के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं. और स्टेटिक पंप लगाने को कहा है. ताकी भारी बारिश से निपटने में मदद मिल सके.

- Advertisement -

एलजी ने बुलाई आपातकाल बैठक
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से शुक्रवार को बुलाये गये आपातकालीन बैठक में दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ की सभी संबंधित एजेंसियां शामिल हुई. बैठक में गंभीर जलभराव, बिना गाद वाले नालों के ओवरफ्लो से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. साथ ही शहर में प्री-मानसून बारिश के मद्देनजर जाम सीवर लाइनों का बैकफ्लो को लेकर चर्चा की गई.  एलजी ने स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की. एलजी ने अधिकारियों से कहा है कि वो मानसून में बारिश को लेकर अलर्ट रहें.

दिल्ली एलजी ने दिए कई दिशा निर्देश
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पूरी दिल्ली में अत्यधिक बारिश और उसके कारण हो रही जलभराव की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने आज की बारिश को देते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के लिए तैयारियों की कमी को गंभीरता से लिया है. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि गाद निकालने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है और बाढ़ नियंत्रण आदेश भी जारी नहीं किया गया है. इस पर एलजी ने निर्देश दिया कि एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए. यह सेंटर चौबीसों घंटे कार्यरत रहे. सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जाएगा और पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, डीडीए और एनडीएमसी के सभी स्थिर पंपों का परीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 24×7 आधार पर पंपों को सक्रिय करने के लिए तैनात फील्ड स्टाफ के एक मैट्रिक्स के साथ कार्यात्मक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मोबाइल पंपों का उपयोग किया जाना चाहिए.

दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव
बता दें, दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बीच कई इलाकों में जलभराव हो गया, इस दौरान शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये. तेज बारिश और जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. दिल्ली यातायात पुलिस ने प्रभावित मार्गों के संबंध में परामर्श जारी कर यात्रियों को इसके अनुसार ही अपनी यात्रा योजना बनाने की सलाह दी है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन में सड़के जलमग्न हो गई. यात्रियों को अपने बच्चों को लेकर घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा. कुछ इलाकों में मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे नारायणा से मोती बाग की ओर दोनों दिशाओं पर यातायात बारिश के कारण मंद पड़ गया. इसी तरह आजाद मार्केट अंडरपास, वीर बंदा बैरागी मार्ग, अरबिंदो मार्ग,
वाई-प्वाइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास शांतिवन से आईएसबीटी के बीच दोनों दिशाओं में आउटर रिंग रोड पर बारिश के कारण यातायात धीमा हो गया.

दिल्ली में मानसून की एंट्री
भीषण गर्मी के बाद आखिरकार दिल्ली में मानसून की एंट्री हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे दिल्ली की ओर बढ़ गया है. मानसून की एंट्री के साथ ही दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मानसून की पहली ही फुहार में दिल्ली पानी-पानी हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार देर रात तीन बजे से कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गयी. सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिमी बारिश दर्ज की है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: NEET Paper Leak Case: सड़क से सदन तक हंगामा, विपक्ष की मांग पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- ‘सरकार पक्ष रखने को तैयार’

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें