![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/52bad982-0800-43d0-879f-9e2c7d08bd35/27091_pti09_27_2023_000499b__3_.jpg)
बुधवार शाम शांत इलाके में अपने हॉस्टल में पढ़ाई करती लड़कियां, फिर अचानक शोर-शराबा शुरू… सबकुछ हुआ दिल्ली के मुखर्जी नगर में, जब एक गर्ल्स पीजी (पेइंग गेस्ट) हॉस्टल में भीषण आग की घटना घटी. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में लड़कियों के ‘पेइंग गेस्ट’ सेंटर में आग लग गई.
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/35563281-51bd-476a-a99b-1a1a1c549632/image__21_.jpg)
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की करीब 20 गाड़ियां भेजी गई और आग पर काबू पाया गया. दमकलकर्मियों ने चार साल की एक बच्ची समेत 35 लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला.
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bed593b9-33e7-4dba-8619-38dc8360ff72/image__20_.jpg)
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बच्ची समेत पांच लोगों की स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया गया.
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4f5c9a35-20d6-4cbf-bfad-fdb126dc6fe2/image__22_.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने 20 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयी थीं लेकिन वहां भीड़भाड़ अधिक होने तथा सकरी गलियां होने के कारण केवल आठ गाड़ियां ही घटनास्थल पर पहुंच सकीं.
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/576183fa-f4a6-4ece-8559-2080b41bbfe3/27091_pti09_27_2023_000499b__1_.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. अग्निशमन विभाग के अनुसार, उसे शाम सात बजकर 47 मिनट पर सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली और उसने दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा.
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/21fd77ab-b008-4ebf-bc80-b43859ab87f3/image__23_.jpg)
दिल्ली के मुख्य अग्निशमन सेवा अधिकारी अतुल गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हालात नियंत्रण में हैं तथा कोई हताहत नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. वहां लगभग 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं.’’
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/77586bd6-1f1c-4dd2-9685-2889ccc66b01/image__24_.jpg)
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई. उन्होंने कहा कि इमारत में भूतल और तीन मंजिलें और हैं.
![Photos: 'अचानक उठा धुंआ तो...', देखें दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगते ही कैसे मचा हड़कंप 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9149fd99-7e6a-484c-a75e-6e55b32e9cb5/27091_pti09_27_2023_000499b__2_.jpg)
इस पीजी की एक छात्रा ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तब वह बाहर थी. उसने कहा, ‘हमने देखा कि ऊपर के तलों से धुंआ निकल रहा है. अंदर फंसी लड़कियां नजदीक की बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे आ रही हैं. भूतल पर लकड़ी के सामान रखे हैं.’