15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:36 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

तेजस्वी यादव के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, बोले-थोड़ा और समय मिलता तो दस लाख नौकरियां देने का वादा करते पूरा

Advertisement

जन विश्वास यात्रा के क्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार की देर रात सड़क मार्ग से रथ के माध्यम से सुपौल सर्किट हाउस पहुंचे. इस क्रम में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जन विश्वास यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को सुपौल पहुंचे. सुपौल के त्रिवेणीगंज में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष ने जनता का अभिवादन करते हुए मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. यदि कुछ और समय मिल जाता तो दस लाख नौकरी का अपना वादा पूरा करके ही रहता. लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देना एनडीए नेताओं को पच नहीं रहा है.

- Advertisement -

तेजस्वी बोले कि आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया, जाति गणना हमने कराया, जो मेडल लायेगा, वो नौकरी पायेगा, ये स्कीम भी उनके द्वारा लाया गया है. ये सब देख नीतीश कुमार घबरा गए और पलटी मार दिए. कहा कि एनडीए से जनता ऊब चुकी हैं. उन्होंने 03 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की रैली में शामिल होने की अपील की.

नेता प्रतिपक्ष के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधायक चंद्रहास चौपाल, जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, राजद के प्रदेश महासचिव भूपनारायण यादव, कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी सहित अन्य नेता चल रहे थे. तकरीबन दो घंटे देर से पहुंचे तेजस्वी यादव को देखने व सुनने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी.

इस जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में युवा राजद के प्रदेश महासचिव अनिल यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, सज्जन कुमार संत, जितेंद्र कुमार अरविंद, दुर्गी सरदार, अखिलेश यादव, कौशल यादव, जयनारायण यादव, राजकिशोर यादव, निशांत यादव, अभिषेक यादव, नीतीश यादव, अकबर हुसैन, जब्बार आलम, जफरुल होदा, सत्येंद्र सरदार, कौशल्या देवी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनभर कार्यकर्ताओं को संगठित करने में जुटे दिखे.

17 साल में जो एनडीए ने किया वह हमने 17 महीने में कर दिखाया : तेजस्वी

इसके बाद सुपौल से अररिया जाने के क्रम में उच्च विद्यालय जदिया के समीप रोड शो के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के 17 महीने की उपलब्धियां एनडीए शासन के 17 साल से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम रहते पांच लाख नौकरी दे सकते हैं तो मौका मिलेगा तो बेरोजगारों के दुख दर्द को आगे भी कम करेंगे. कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाया. टोला सेवक, विकास मित्र, ममता सहित अन्य का मानदेय बढ़ाया. अंत में तीन मार्च को पटना में आयोजित रैली में हिस्सा लेने की अपील की.

इस मौके पर राज्य सभा सदस्य मनोज झा, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सरदार, डॉ विपिन कुमार सिंह, भूपनारायण यादव, अनोज आर्य उर्फ लव यादव, श्याम यादव, राजेश कुमार, अजय यादव, अमर कुमार, बबलू कुमार, कामरान नेजामी, अरबिंद कुमार, देवेंद्र यादव, श्रवण अग्रवाल, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

जनता मिला समर्थन तो बनायेगें नया बिहार : तेजस्वी

इसके बाद तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के क्रम में सोमवार को पथरा एवं कटैया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनके काफिले पर जेसीबी से फूलों की बारिश की. समर्थकों की मांग पर तेजस्वी यादव रथ के ऊपर गये और सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर करीब दो मिनट तक संबोधित भी किया. उन्होंने कहा हम निमंत्रण देने आये हैं बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आगामी 03 मार्च को होने वाली जन विश्वास रैली में काफी संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने के लिए सभी घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा हम नीतीश कुमार को समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाए वो पलटी मार दिया. अब आप सबों का समर्थन मिलता है तो नये बिहार का निर्माण किया जाएगा. नीतीश और बीजेपी पर तेजस्वी ने जोरदार हमला बोला. 17 साल बनाम 17 महीनों की उपलब्धियां भी गिनाए.

नेता प्रतिपक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का दिखा उत्साह

इसके बाद तेजस्वी यादव का पिपरा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के क्रम में सोमवार को अपराह्न 12.30 बजे के करीब पिपरा पहुंचे. जहां सैकड़ों की संख्या में पूर्व से उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड राजद कार्यालय के समीप उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया. लालू यादव जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों के बीच नेता प्रतिपक्ष ने उपस्थित लोगों व यहां के जनता का आभार प्रकट किया. कहा कि आगामी 03 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आहूत जन विश्वास सभा के लिए सबों को निमंत्रण देने आए हैं.

नेता प्रतिपक्ष के पिपरा आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया. बड़े-बड़े बैनर, पोस्टरों से पूरा पिपरा बाजार अटा-पड़ा था. जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे. सोमवार के सुबह से ही कार्यकर्ता राजद कार्यालय पहुंचने लगे थे.

नेता प्रतिपक्ष के आने का कार्यकर्ता घंटों इंतजार करते रहे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कारी यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रभाकर प्रसाद, प्रखंड राजद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सह, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदीप यादव, अमरेंद्र यादव, तरुण प्रताप, सुभाष यादव, निरंजन ठाकुर, उपेंद्र यादव, कपिल देव यादव, तपेश्वरी यादव, संजीव कुमार चौधरी, विजय कुमार, राजीव कुमार, जय नंदन यादव, अमरेंद्र यादव, अंसार उल हक, संतोष कुमार, कमलेश्वरी यादव, कामेश्वर यादव, राजेश सादा, मनोज सूतिहार, रामकृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार गुड्डू, संदीप कुमार, कुलदीप कुमार यादव, दिगंबर कुमार, ललन कुमार, राजेश कुमार, सच्चिदानंद यादव, उपेंद्र यादव, जगदेव यादव, शंभू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

जिला अतिथि गृह में अफरा-तफरी का दिखा माहौल, भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षा गार्ड के छूटे पसीने

जन विश्वास यात्रा के क्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार की देर रात सड़क मार्ग से रथ के माध्यम से सुपौल सर्किट हाउस पहुंचे. इस क्रम में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रात्रि विश्राम के बाद तेजस्वी यादव सोमवार की दोपहर रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकल पड़े. इससे पहले अहले सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाके से कार्यकर्ताओं का आना जिला अतिथि गृह में शुरू हो गया. दोपहर तक भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच कर तेजस्वी यादव के नारे लगाने लगे. जबकि सीपीआइ के कार्यकर्ता अपने-अपने हाथ में लाल झंडा लेकर पहुंचे थे.

अभिवादन स्वीकार कर सीधे रथ में सवार हुए तेजस्वी

महागठबंधन के कार्यकर्ता करीब पांच घंटे तक जिला अतिथि गृह में पूर्व उप मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे. लेकिन जब तेजस्वी यादव अपने कक्ष से निकले तो सीधे रथ की ओर बढ़ गये. इस क्रम में वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. कार्यकर्ताओं की भीड़ को संभालने में सुरक्षा गार्ड के पसीने छूटने लगे. सुरक्षा गार्ड कार्यकर्ताओं से रास्ता देने एवं शांत रहने की अपील करते दिखे. नेता प्रतिपक्ष के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, शक्ति यादव, आलोक मेहता आदि नेता शामिल थे.

इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव, पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, मिन्नत रहमानी, सीपीआइ जिला सचिव सुरेश्वर सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव, प्रभाकर प्रसाद, भूपनारायण यादव, कारी यादव, बुचन यादव, अजय कुमार अजनबी, रंजीत कुमार रमण, विनोद यादव, नीतीश मुखिया, श्यामल यादव सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें