Crime News राजधानी पटना में राजनीतिक दल से जुड़े एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान यश राज के रुप में हुई है. यश राज की हत्या पर समस्तीपुर से लोजपा (आर) के प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने पुलिस को पूरे मामले की गंभीरता जांच करने का अनुरोध किया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सात से आठ संख्या में आए बदमाशों ने युवक को पीट पीटकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
![Crime News: राजनीतिक दलों से जुड़े युवक की पटना में पीट पीटकर हत्या, जाने क्या है पूरा मामला... 1 मृतक हर्ष राज के पिता](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/मृतक-हर्ष-राज-के-पिता-1024x682.jpeg)
दरअसल, यह पूरा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है. हर्ष आज परीक्षा देकर निकल रहा था. वहां पहले से खड़े पांच छह युवकों ने उसपर हमला कर दिया और उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. हर्ष राज लॉ का छात्र था. पुलिस का कहना है कि हमलावर सभी बदमाश मास्क पहने हुए थे.
हर्ष की मौत पर समस्तीपुर से लोजपा(आर) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने कहा कि मैं इस घटना को सुनकर स्तब्ध हूं. सदैव हमारे साथ मजबूती के साथ खड़ा रहने वाले हर्ष की हत्या किसने की और क्यों हुई पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. पटना पुलिस को इस हत्या में संलिप्त सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करना चाहिए.
(खबर अपडेट हो रही है)