16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:54 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Chhapra firing: रोहिणी आचार्य पर हमला करनेवालों के खिलाफ FIR दर्ज, लालू यादव ने की डीएम व एसपी से बात

Advertisement

Chhapra firing: बिहार की सारण संसदीय सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पर हुए हमले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर यह आरोप है कि टाउन थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर सोमवार को मतदान के दौरान उन्होंने रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमले किये थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chhapra firing: छपरा. बिहार की सारण संसदीय सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पर मतदान की शाम हुए हमले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. टाउन थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर सोमवार को मतदान के दौरान शाम में हुई आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में रोहिणी आचार्य पर हमले किये जाने का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप है. इस दौरान पत्थरबाजी, गाली-गलौज एवं लाठी-डंडे चलाने का भी आरोप है. पोलिंग एजेंटजें नवल किशोर ने टाउन थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया कि रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला किया गया और उनसे गाली-गलौज की गई.

- Advertisement -

रोहिणी आचार्य के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता ने कराया केस दर्ज

इससे पहले, सारण में चुनावी हिंसा मामले में बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह ने सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह ने नगर थाना में रोहिणी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रोहिणी पर तेलपा की घटना के बाद बूथ 318 पर मारपीट करने, बूथ लूटने, हत्या का प्रयास करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया है. नगर थाने में केस संख्या 349/2024 दर्ज हुआ है. जिसमें धारा 307, 171E, 171F लगाया गया है जो गैर जमानती है.

लालू ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

इधर, चुनाव बाद हिंसा से ग्रस्त छपरा के हालात पर नजर बनाये हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सारण के डीएम और एसपी से अलग-अलग फोन पर बात की है. उन्होंने हिंसा के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं. वहीं, सारण के एसपी गौरव मंगला ने टाउन थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है. टाउन थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया कि रोहिणी आचार्य तेलपा स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दिन शाम में पहुंचीं थीं. बूथ पर मौजूद लोगों से वह कह रही थीं कि आपने वोट दे दिया तो यहां से जाइए. इसी बात को लेकर गाली- गलौज और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया. टाउन थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

राजद कार्यकर्ताओं की हुई है मौत

दूसरी ओर, मंगलवार की सुबह इसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में राजद समर्थक की जान चली गई. पुलिस इस घटना की जांच बारीकी से कर रही है. जांच के लिए फॉरेंसिक लैब की टीम भिखारी ठाकुर चौक पर पहुंची और वहां से कुछ सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई. फायरिंग की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी डॉ गौरव मंगला ने टाउन थाना इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही पाई गई है. इसी को देखते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.

Also Read: Bihar: सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

संजीव कुमार को नगर थाने की कमान

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद नगर थानाध्यक्ष की कमान संजीव कुमार को दी गई है. डीएम ने लाइन हाजिर किए गए अश्विनी कुमार तिवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी आयोग को अनुशंसा की है. बड़ा तेलपा बूथ पर सोमवार को हंगामा एवं पथराव के बाद मंगलवार को चुनावी हिंसा की हुई वारदात को लेकर चुनाव आयोग ने सारण के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. तेलपा बूथ संख्या 318, 319 पर हुए मतदान की विस्तृत जानकारी से भी अवगत कराने का आयोग ने कहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें