29.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 02:44 pm
29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Chaibasa: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को दीं सौगातें, 2 डिग्री कॉलेज की रखी आधारशिला

Advertisement

Chaibasa News: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को कई सौगातें दी हैं. चाईबासा में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chaibasa News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को कई सौगातें दी हैं. शनिवार (16 मार्च) को कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा में उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया. टाटा कॉलेज मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था.

बंदगांव और हाटगम्हरिया को डिग्री कॉलेज की सौगात

इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और हाटगम्हरिया में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी गई. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी किया वितरण.

Guard Of Honor To Cm Champai Soren In Chaibasa
चाईबासा में मुख्यमंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर.

Chaibasa के कार्यक्रम में नहीं आया कांग्रेस का कोई नेता

समारोह में कांग्रेस पार्टी से कोई भी शामिल नहीं हुआ. कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भी नहीं आईं. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को भी शामिल होना था, लेकिन वे समारोह में शामिल नहीं हुए.

Champai Soren In Chaibasa Today
चाईबासा में विशेष टोपी पहनाकर हुआ सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत.

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान से पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव और हाटगम्हरिया में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी. वहीं, करीब 2 अरब 31 करोड़ रुपये की 135 योजनाओं का शिलान्यास व 01 अरब 7 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन किया. लाभुकों के बीच करीब 173 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति बांटी. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अपनी स्थापना के साथ गलत लोगों के हाथों में चला गया, इसलिए समुचित विकास नहीं हुआ.

भाजपा आदिवासी व मूलवासी का उत्थान नहीं चाहती

अपने 24 मिनट के भाषण में सीएम ने कहा कि सीएनटी एक्ट में संशोधन कर भाजपा यहां के आदिवासी व मूलवासियों की जमीन को हड़पना चाहती थी. झारखंड खनिज संपदा भरा है, इसलिए भाजपा सीएनटी एक्ट को संशोधन करना चाहती थी. अब भाजपा किस मुंह से आदिवासी व मूलवासी से वोट मांगेगी. भाजपा आदिवासी व मूलवासी का उत्थान नहीं चाहती है.

Also Read : झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला को 334 करोड़ का दिया तोहफा, बीजेपी पर साधा निशाना

हेमंत बाबू अच्छा कर रहे थे, भाजपा के पेट में दर्द शुरू हो गया

केंद्र सरकार झारखंड के झामुमो सरकार को तरह- तरह के हथकंडे अपना कर प्रताड़ित कर रही है. सरकार चलाने नहीं दे रही है. कोरोना काल में मजदूरों को हेलीकॉप्टर से लाया गया. हेमंत बाबू के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा था, तो भाजपा के पेट में दर्द हो गया. झारखंड गठन के बाद 19 वर्षों तक किसी को विकास की चिंता नहीं रही. खनिज संसाधनों का दोहन होता रहा. आदिवासी- मूलवासी के हितों की अनदेखी होती रही.

मानकी-मुंडा की सम्मान राशि में होगी बढ़ोतरी : मुख्यमंत्री

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में पारंपरिक मानकी-मुंडा व प्रधान विकास की रीढ़ हैं. मानकी-मुंडा के सम्मान राशि में बढ़ोतरी की जायेगी. बच्चों की पढ़ाई में अब गरीबी बाधक नहीं बनेगी. छात्रवृत्ति योजना व गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना से गरीब बच्चे विदेश में पढ़ाई कर सकेंगे.

Champai Soren Chaibasa
Chaibasa: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को दीं सौगातें, 2 डिग्री कॉलेज की रखी आधारशिला 6

बेहतर शिक्षा से बेहतर समाज और राज्य का निर्माण होता है. अब ग्रामीण बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोले जा रहे हैं. लोगों की जरूरत के अनुरूप योजनाएं बना रहे हैं.

प्राथमिक विद्यालय से मातृभाषा में शिक्षा मिलेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. अब प्राथमिक विद्यालयों से कुड़ुख, हो, मुंडारी, संताली जैसी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिये गये हैं.

Also Read : सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज समेत 119 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, बोले अब पोटका में भी मिलेगी उच्च शिक्षा

शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को योजनाएं चल रहीं

गरीब बच्चों को अपने गांव में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व मॉडल स्कूल खोले गये हैं. छात्रवृत्ति की राशि में तीन गुना इजाफा किया गया है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे कोर्स के लिए 15 लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है.

  • 2 अरब 31 करोड़ की 135 योजनाओं का शिलान्यास किया गया
  • सीएम ने 01 अरब 7 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन किया
  • सीएनटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासी व मूलवासियों की जमीन को हड़पना चाहती थी भाजपा
  • मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, भाजपा को कोसा
  • कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर सीएम का स्वागत किया
  • बच्चों की पढ़ाई में अब गरीबी बाधक नहीं बनेगी, प्रखंडों में खुल रहे कॉलेज

ग्रामीण इलाकों में 15 हजार किमी में बिछ रही सड़कों की जाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में 15 हजार किमी सड़कों का जाल बिछ रहा है. खेतों में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गयी हैं. हर परिवार में पेंशन पहुंच रही है. 30 लाख परिवारों को 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है. 20 लाख गरीबों को अबुआ आवास के तहत तीन कमरे का पक्का मकान दे रहे हैं.

Champai Soren Chaibasa News
Chaibasa: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को दीं सौगातें, 2 डिग्री कॉलेज की रखी आधारशिला 7

1932 के खतियान व ओबीसी को 27 % आरक्षण का कोड़ा दंपती ने विरोध किया : दशरथ गागराई

खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के निशाने पर कोड़ा दंपती रहे. श्री गागराई ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है. बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन ने 1932 का खतियान लागू करना चाहा. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही. कोड़ा दंपती ने हमेशा विरोध किया. इंडिया गठबंधन ने उन्हें लोकसभा में भेजा. सांसद गीता कोड़ा पार्टी छोड़कर भाजपा में चली गयी.

Also Read : झारखंड : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मरांगबुरु व जाहेर आयो के चरणों में माथा टेका, पारंपरिक वेशभूषा में आए नजर

मानकी-मुंडा को सम्मान राशि मिले : सुखराम

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि डिग्री कॉलेज को लेकर बंदगांव के लोग काफी उत्साहित हैं. यह नक्सल प्रभावित बीहड़ क्षेत्र है. हमारी सरकार बुनियादी सुविधाएं दे रही है. मुख्यमंत्री से मानकी-मुंडाओं को सम्मान राशि देने के लिए वकालत की.

हेमंत के काम को आगे बढ़ा रहे सीएम : जोबा

विधायक जोबा मांझी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अंतिम पायदान के लोगों के उत्थान के लिये सोचा, उसे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आगे बढ़ा रहे हैं.

Champai Soren Chaibasa News Today
Chaibasa: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को दीं सौगातें, 2 डिग्री कॉलेज की रखी आधारशिला 8

जनजातीय बच्चे मातृभाषा में पढ़ेंगे : दीपक बिरुवा

शिक्षा एवं आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि अब जनजातीय समाज के बच्चे अपनी मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करेंगे. शिक्षकों की बहाली सरकार जल्द करेगी. साहित्यिक एकेडमी को मान्यता देने पर काम चल रहा है. सरकार गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करेगी. उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री की गयी है.

तीन जगह बने थे पार्किंग स्थल

समारोह में कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य कर सीएम का स्वागत किया. महिलाओं के लिये खूंटखांटी मैदान में पेयजल व जलपान की व्यवस्था थी. जेएसएलपीएस की महिलाओं को लाने क लिये बसों व चार पहिया वाहनों की व्यवस्था थी. इन वाहनों के लिये खूंटखांटी मैदान, आइटीआइ परिसर व सिकुरसाई मैदान में पार्किंग की व्यवस्था थी.

इस अवसर पर कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर व डीआइजी सहित अन्य उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें