26.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 03:55 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सीवान में ट्रक ने तीन बाइक व साइकिल को रौंदा, BPSC शिक्षक की परीक्षा देकर लौट रहे युवक समेत तीन की मौत

Advertisement

सीवान में एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान के नगर थाना क्षेत्र स्थित रेल ओवर ब्रिज से होकर आंदर की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर तीन मोटरसाइकिल व साइकिल सवारों को रौंद दिया, जिससे छपरा के शिक्षक समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना शुक्रवार की शाम की है.

- Advertisement -

आक्रोशितों ने सीवान-आंदर मुख्य मार्ग

घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओवरब्रिज से नीचे उतरने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया तथा तीन बाइकों व एक साइकिल को रौंदते हुए आगे निकल गया. कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर के मौके से फरार हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सीवान-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

इन लोगों की हुई मृत्यु

  • सारण जिले के अवतार नगर निवासी स्व. मोहन सिंह के पुत्र शिक्षक विमलेश कुमार सिंह

  • भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुधरी गांव निवासी सुरेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार

  • हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बलईपुर पकवलिया निवासी अजय शर्मा का पुत्र नितेश कुमार शर्मा

ये हुए घायल

  • हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव निवासी स्व. कपिल भगत का पुत्र देवेंद्र प्रसाद. गंभीर रूप से जख्मी हों के कारण इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • बलईपुर पकवालिया गांव निवासी जावेद अंसारी

  • छपरा जिले के अवतार नगर की अनुप्रिया जख्मी हैं.

Undefined
सीवान में ट्रक ने तीन बाइक व साइकिल को रौंदा, bpsc शिक्षक की परीक्षा देकर लौट रहे युवक समेत तीन की मौत 2

मुआवजे व रोड ब्रेकर की मांग को लेकर लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना था कि आये दिन इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और लोगों की जान चली जाती है. लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी अब तक यहां ब्रेकर नहीं बन सका है. जिसको लेकर लोग घंटों अपनी बातों पर अड़े रहे. लोगों ने बताया कि इसके पूर्व में दुर्गापूजा में यहां एक घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी थी.

वहीं दूसरी घटना बीते बीपीएससी परीक्षा के दौरान हुई थी. उसमें भी एक जान चली गयी. इधर बार-बार इस स्थान पर घटना को देख कर स्थानीय लोगों में काफी डर बना रहता हैं. लोगों का यह भी आरोप था कि घटनास्थल के स्थान पर अनधिकृत रूप से बस स्टैंड होने से लोगों को परेशानी होती है व दुर्घटनाएं होती हैं. लोगों का कहना था कि कई बार यहां ब्रेकर बनाने की मांग की गयी. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जब तक यहां ब्रेकर नहीं बनायी जाती और मृतकों को मुआवजा नहीं मिलता, तब जाम नहीं हटेगा.

Also Read: सीवान में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी बेकाबू कार, ब्लड बैंक के मैनेजर व एमआर की मौके पर ही मौत

लोगों को समझा बूझकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव

प्रदर्शन कर रहे लोगों को नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

नियमित शिक्षक बनने की उम्मीद में परीक्षा देने आया था विमलेश

सारण जिले के अवतार नगर निवासी मृतक विमलेश कुमार सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर था. नियमित शिक्षक बनने के लिए उसने सीटेट की परीक्षा पास कर बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था. परिजनों ने बताया कि उसके साथ परिवार की एक अन्य परीक्षार्थी अनुप्रिया भी साथ में थी. ट्रक की चपेट में आने से विमलेश कुमार सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि अनुप्रिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटनास्थल पर परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे.

Also Read: बिहार: नालंदा में दो ट्रक की भिड़ंत, 20 फीट खाई में वाहन के गिरने के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

अपने मित्र के मरने पर बिलख कर रो रहा था जावेद

जावेद ने बताया कि वह अपने मित्र नितेश कुमार शर्मा के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने जब पीछे से धक्का मार दिया तो उसने बाइक से कूद कर अपनी जान बचायी, लेकिन उसका मित्र नितेश ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अपने मित्र की मौत के बाद वह घटनास्थल पर बिलख कर रो रहा था.

मजदूरी कर लौट रहा था मजदूर

ट्रक की चपेट में आने से घायल हुआ युवक सीवान शहर से मजदुरी कर साइकिल से अपने गांव हुसैनगंज थाना क्षेत्र जुड़कन गांव लौट रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसमें दाहिना पैर टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें