21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:52 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: कोहरे के कारण धीमी हुई ट्रेन की रफ्तार, 10 से अधिक ट्रेनें लेट, पढ़े पूरी डिटेल

Advertisement

Train News: बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई है. यहां 10 से अधिक ट्रेने लेट हो गई. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को कई घंटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Train News: बिहार में ठंड में इजाफा हुआ है. अब कोहरे के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम में अचानक हुए परिवर्तन शौर कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार रुक गयी है. इसका सीधा असर उत्तर भारत से उत्तर बिहार और पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है. ट्रेनें काफी देर से चल रही हैं. इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर अधिक देर तक बैठना पड़ रहा है. ट्रेन में सवार यात्री पानी खत्म होने और गंदगी से परेशान हैं. एक्स हैंडिल पर इसकी शिकायत लगातार कर रहे हैं. शुक्रवार को उत्तर बिहार से मुजफ्फरपुर आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें आठ घंटे से 19 घंटे तक देरब से पहुंचीं. इसमें 02569 दरभंगा क्लोन स्पेशल दरभंगा से और 02563 बरौनी क्लोन स्पेशल रात पौने नौ बजे तक नहीं खुली थी. दोनों ट्रेन क्रमश: 15.45 घंटे और 18.50 घंटे लेट रहीं. इसके अलावा अप 14017 रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 10.03 घंटे, डाउन 12566 बिहार संपर्क क्रांति 10.16 घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 09.46 घंटे, 02570 क्लोन स्पेशल 12.05 घंटे, 02564 क्लोन स्पेशल 10.07 घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची.

- Advertisement -

कई ट्रेनों को किया गया रद्द

भागलपुर से जम्मुतवी जाने वाली 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सहित कई स्टेशनों से लेकर रद्द कर दिया गया. इसे सीतामढ़ी- रक्सौल रूट से बेतिया के लिए निकाला गया. बताया जाता है कि छपरा ग्रामीण में यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर ट्रेन का अचानक रूट बदल दिया गया. इससे मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, सीवान आदि स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: बीपीएससी ने किया नोटिस जारी, 49 अभ्यर्थी प्रतिबंधित, जानिए कारण
सेफ्टी के उपाय में रेलवे ने की बढ़ोतरी

रेलवे ने कोहरे को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी के उपाय में बढ़ोतरी कर दी है. इस संबंध में सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि सर्दियां आते ही ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने लगता है. कोहरा और खराब मौसम के बीच ट्रेनों की ये देरी कुछ मिनट से लेकर कई घंटों तक हो जाती है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी होती है. ठंड के मौसम में यात्रियों को होने वाली ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे लगातार काम कर रही है. रेलवे ने इसके लिए सभी इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाने का फैसला किया है, जिससे ट्रेनों को समय पर चलाया जा सके. ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल के शत-प्रतिशत मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए फॉग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है. फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है, जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है, जिससे लोको पायलट ट्रेन की स्पीड नियंत्रित करते हैं.

फॉग मैन की हुई तैनाती

साथ ही सुरक्षा को लेकर फॉग मैन भी तैनात किये जा रहे हैं, जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिग्नल की स्थिति की निगरानी करेंगे. रेलवे लाइन फ्रैक्चर से बचाव व समय पर इसकी पहचान के लिए उच्चाधिकारियों की निगरानी में रेलकर्मियों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है. लाइनमैन व पेट्रोलमैन को जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें उनकी खुद की भी सुरक्षा के साथ- साथ विशेष परिस्थिति में सूचनाओं को तत्काल भेजे जाने की सुविधा है. सिग्नलों की दृश्यता को बढ़ाने के लिए सिग्नल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट, ज्यादा व्यस्त समपार के लिफ्टिंग बैरियर को भी एक विशेष रंग से रंगकर उसे चमकीला बनाया गया है.

Also Read: बिहार: बगहा से पटना के लिए चलेगी नई ट्रेन, लोगों में खुशी का माहौल, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा
कोहरे के कारण ट्रक एवं बाइक की टक्कर

इधर, घने कोहरे के कारण वैशाली के थूकहिया में ट्रक एवं बाइक की आमने- सामने की टक्कर में एक शिक्षक की मौत हो गयी. घटना के समय शिक्षक अपने घर लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर गांव से पारू प्रखंड के विशुनपुर सरैया स्थित जयप्रकाश नगर प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी पर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गये. बताया गया कि शिक्षक की पहचान रिखर गांव निवासी रामजतन साह के 25 वर्षीय पुत्र इंद्रभूषण साह के रूप में हुई है. बीपीएससी की परीक्षा पास कर वे पारू प्रखंड व देवरिया थाना क्षेत्र की विशुनपुर सरैया पंचायत के जयप्रकाश नगर प्राथमिक विद्यालय में 17 नवंबर, 2023 को योगदान दिया था. हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी वहां से भाग निकलने में सफल रहे. मौके पर जुटे लोगों की घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मृतक के पास मिले पहचान पत्र से परिजनों को सूचना दी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये. बताया जाता है कि इंद्रभूषण की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसकी एक तीन माह की पुत्री है. इस घटना के बाद उसकी पत्नी पूजा कुमारी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वैशाली थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें