Katihar में चेतावनी स्तर से ऊपर है महानंदा नदी का जलस्तर, बाढ़ पीड़ित पानी के बीच जीवन गुजर करने को विवश

कटिहार में चेतावनी स्तर से ऊपर महानंदा नदी का जलस्तर है. गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी के जलस्तर में नरमी है. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन के स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बाढ़ के पानी के बीच जीवन गुजर बसर करने को विवश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 5:52 AM
an image

कटिहार. जिले के चार प्रखंड में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि बुधवार को भी महानंदा नदी को छोड़कर शेष सभी नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गयी है. जल स्तर में गिरावट के बावजूद गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इन नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बावजूद अमदाबाद, मनिहारी, कुरसेला, बरारी, समेली के निचले इलाके में बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में फैलने लगा है. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन के स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बाढ़ के पानी के बीच जीवन गुजर बसर करने को विवश है.

महानंदा के जलस्तर में वृद्धि

महानंदा के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन भी वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी के जलस्तर में सभी स्थानों पर वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी का जलस्तर कई स्थानों पर चेतावनी का स्तर से ऊपर बह रही है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में बुधवार की शाम 27.59 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में घटकर 27.51 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 31.52 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद बुधवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 31.29 मीटर हो गया.

कोसी नदी का जलस्तर घटा

कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बुधवार की सुबह 30.90 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर घटकर 30.82 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर में 31.31 मीटर दर्ज किया गया. बुधवार की शाम यहां का जलस्तर 31.22 मीटर ही रहा है. जबकि कारी कोसी नदी के चेन संख्या 389 में सुबह जलस्तर 28.89 मीटर था. जबकि बुधवार की शाम में जलस्तर घटकर 28.75 मीटर हो गया है.

महानंदा नदी के जलस्तर में जारी है उफान

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में बुधवार की सुबह जलस्तर 30.73 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.84 मीटर हो गया है. इसी नदी के बहरखाल में 30.43 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.54 मीटर हो गया. कुर्सेल में बुधवार की सुबह 30.80 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.88 मीटर हो गया है. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.74 मीटर था, जो 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर 27.82 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 27.47 मीटर था, जो बुधवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 27.43 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रहा है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 29.85 मीटर था. बुधवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 29.96 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 29.17 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में 29.28 मीटर हो गया है.

Exit mobile version