लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर बिहार की 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. शनिवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग हर संसदीय क्षेत्र में शुरू हो गयी. अधिकतर जगहों पर सुबह 6 बजे व उससे पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी. अपनी बारी का उन्होंने इंतजार किया और मताधिकार का उपयोग किया. वहीं कई बूथों पर सन्नाटा भी पसरा रहा. वोट बहिष्कार की अपील करके कई बूथों के मतदाता घर में ही पैक रहे. नाराज मतदाताओं को मनाने का सिलसिला चलता रहा. मतदान बहिष्कार ने निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी.
बूथों पर परसा सन्नाटा, बढ़ी चुनौती
बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रोहतास के दिनारा में वोट बहिष्कार ने प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी. मध्य विद्यालय सेमरा पर बने बूथ पर वोटर नहीं पहुंच रहे थे. दरअसल, यहां ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार किया गया जहां मतदान संख्या 179 पर 1067 वोटर हैं. आरा के बूथ संख्या 78, विषुणपुर पंचायत के पुराना सबलपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर मतदाताओं ने वोटिंग का विरोध कर दिया और वोट देने बूथ पर नहीं आए. जबकि नालंदा के रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में भी ग्रामीणों ने मत देने से इंकार कर दिया. उन्होंने पुल की मांग पूरी नहीं होने पर वोट का बहिष्कार किया. शेरपुर गांव के बूथ संख्या 99 में काफी घंटों तक एक भी वोट नहीं पड़े.
![बिहार में अंतिम चरण में भी वोट बहिष्कार बनी चुनौती, बूथों पर पसरा सन्नाटा तो वोटरों को मनाने में लगे रहे अधिकारी 1 Whatsapp Image 2024 06 01 At 10.48.39 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-01-at-10.48.39-AM-1024x576.jpeg)
कहीं रोड तो कहीं पुल को लेकर विरोध
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुर्था विधानसभा के बूथ संख्या 114 पर मतदाता नदारत दिखे और काफी घंटे तक मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा. कुर्था विधानसभा के मंझोपुर मतदान केंद्र संख्या 31 पर भी वोट का बहिष्कार किया गया.7 बजे से 1:30 बजे तक कुल 31 मत डाले गए थे. जबकि यहां कुल 431 मत हैं. ग्रामीणों ने मतदान का विरोध किया था.हालांकि जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद यहां मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई.ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के मांग करते हुए वोट बहिष्कार किया था.
ALSO READ: सासाराम संसदीय क्षेत्र में वोट बहिष्कार के बीच पुलिस पर हमला, ग्रामीणों के हमले में जवान का सर फटा
![बिहार में अंतिम चरण में भी वोट बहिष्कार बनी चुनौती, बूथों पर पसरा सन्नाटा तो वोटरों को मनाने में लगे रहे अधिकारी 2 Screenshot 2024 06 01 124642](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot-2024-06-01-124642.jpg)
मनाने में जुटे रहे अधिकारी
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज प्रखण्ड के जगदीशपुर गांव के मतदाताओं ने रोड़ एवं मतदान केंद्र की दूरी को लेकर वोट बहिष्कार किया. आरा में बड़हरा विधानसभा के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत सबलपुर गांव के बूथ संख्या 78 पर सुबह 11:21 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया. यहां वोटरों ने मतदान को लेकर विरोध जताया और प्रशासन की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश जारी रही.
![बिहार में अंतिम चरण में भी वोट बहिष्कार बनी चुनौती, बूथों पर पसरा सन्नाटा तो वोटरों को मनाने में लगे रहे अधिकारी 3 Whatsapp Image 2024 06 01 At 10.07.56 Am 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-01-at-10.07.56-AM-1-1024x576.jpeg)
बैनर लगाकर अपनी नाराजगी जात दी
जहानाबाद में बूथ नंबर 106 व 107 पर भी वोट बहिष्कार किया गया. बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रशासनिक अमले के समझाने के बाद भी ग्रामीण वोट देने नहीं आए थे. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के घोसी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 228के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया. गांव से दो किलोमीटर दूरी पर मतदान केंद्र रहने की शिकायत को लेकर वो वोट देने नहीं आए और मतदान का बहिष्कार कर दिया.
![बिहार में अंतिम चरण में भी वोट बहिष्कार बनी चुनौती, बूथों पर पसरा सन्नाटा तो वोटरों को मनाने में लगे रहे अधिकारी 4 Screenshot 2024 06 01 124553](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot-2024-06-01-124553.jpg)
नोट: समाचार लिखे जाने तक ऐसे कई बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी जहां वोटर नाराज होकर नहीं पहुंचे थे. उन्हें अधिकारियों से आश्वासन मिला तो वो अंतत: मान गए. कई बूथों पर नाराज वोटरों को मनाने का सिलसिला जारी है. कई जगहों पर वोटर नहीं माने हैं.