सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा बाजार में मंगलवार की सुबह पब्लिक की भीड़ ने व्यवसायी को घायल कर रुपये लूट कर भाग रहे बाइक सवार तीन लूटेरों में से दो को पीट कर मार डाला. पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर एक मृतक की पहचान मो शाहरुख खान के रूप में की गयी है. वह कन्हौली थाना क्षेत्र के बसहिया वार्ड नंबर-एक निवासी फूल खां का पुत्र था. दूसरे लुटेरे की पहचान नहीं हो सकी है. आक्रोशित लोगों ने लूटेरों के बिना नंबर की अपाचे बाइक को आग लगा दी.
![बिहार में ग्रामीणों ने खेली खून की होली, लुटेरों को पीट-पीट कर मार डाला 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/94baa238-c5d4-4908-b3d2-4fd2c715ccce/f136016c_8201_4238_ad8c_f4ee8a61d5c1.jpg)
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनबरसा बाजार में मंगलवार की सुबह किताब व्यवसायी जा रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने नंदीपत जीतू हाईस्कूल के पास किताब व्यवसायी रामप्रवेश महतो को पिस्टल के बट मारकर घायल कर दिया. घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने लुटेरों में से दो को खदेड़ का पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच, एक लुटेरा भाग निकला. भीड़ ने पकड़े गये दोनों लुटेरों को इतना पीटा कि मौके पर ही दोनों लुटेरों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इधर, घायल किताब व्यवसायी को इलाज के लिए नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर फारुख हुसैन, थानाध्यक्ष राकेश रंजन, कन्हौली, बथनाहा और परिहार थाने की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है. डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी से लूट हुई है. छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मालूम हो कि वर्ष 2013 में अपराधियों ने व्यवसायी रामप्रवेश महतो के भाई प्रमोद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दो अपराधियों के मारे जाने के बाद सोनबरसा में तनाव है.