VTR: वाल्मिकी टाइग रिजर्व में फिर आदमखोर हुआ बाघ, बच्ची के पैर और कुल्हे के मांस को चबाया, जानें पूरी कहानी

VTR वन प्रमंडल दो मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया गांव के सरेह में सोमवार की देर शाम में बाघ ने हमला कर एक बच्ची समेत दो लोगों को जख्मी कर दिया. आसपास सरेह में काम कर रहे मजदूर व किसानों के शोर मचाने पर वह घायलों छोड़ कर भाग गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 3:11 AM
an image

VTR वन प्रमंडल दो मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया गांव के सरेह में सोमवार की देर शाम में बाघ ने हमला कर एक बच्ची समेत दो लोगों को जख्मी कर दिया. आसपास सरेह में काम कर रहे मजदूर व किसानों के शोर मचाने पर वह घायलों छोड़ कर भाग गया. हालांकि, मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल संतु कुमार ने बताया कि यह बाघ और तेंदुआ का हमला प्रतीत नहीं हो रहा है. बाघ या तेंदुआ इस तरह से हमले नहीं करते हैं. आशंका है कि फिशिंग कैट या सियार ने हमला किया होगा. हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही, एक बाघ ने जंगल में लकड़ी चुनने गयी लड़की को अपना निशाना बना लिया था. हालांकि, लोगों ने उसे भी बचा लिया था.

भीड़ को आता देख जंगल में भागा बाघ

मिली जानकारी के अनुसार बाघ ने सिरिसिया गांव के सरेह में साग काट रही सात वर्षीय सोनम कुमारी पर हमला कर दिया. बच्ची के चिल्लाने पर किसान सुभाष मुसहर उसे बचाने पहुंचे तो बाघ ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों चिल्लाने लगे. इससे आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग शोर करते हुए पहुंचे तो बाघ भीड़ को अपनी ओर आता देख जंगल में भाग गया. वही देर शाम दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के पैर और कुल्हे से बाघ ने मांस काट लिया है. हालांकि संभावना यह जताई जा रही है कि हमला तेंदुआ ने किया होगा.

Also Read: VTR: फिर आदमखोर हुआ बाघ! जलावन चुनने जंगल गयी बच्ची पर किया हमला, लोगों ने ऐसे बचाया

किसान ने बतायी आपबीती

किसान सुभाष मुसहर का कहना है कि कोलाई मुसहर की बेटी सोनम खेत में साग खोट (काट) रही थी. तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया. वह भी बगल में काम कर रहा था. बच्ची के चिल्लाने की आवाज पर वह दौड़ते हुए पहुंचा. इसके बाद बाघ ने उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ को अपनी तरफ आते देख वह जंगल में भाग गया.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Exit mobile version