26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:25 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बाल्मीकि टाइगर रिजर्व से गांव की ओर निकला बाघ, हमले से 28 वर्षीय युवक की मौत, लोगों में दहशत

Advertisement

Valmiki tiger reserve tiger attack 28 year old youth: बाल्मीकि टाइगर परियोजना से बाहर आकर गोबर्धना थाना क्षेत्र के सेवरही बरवा गांव के पास एक बाघ ने घास काटते 28 साल के युवक पर शुक्रवार को हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद युवक की मौत हो गई. बाघ को देखते ही सरेह में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि बाघ को गन्ने में ले जाते देख वहां मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया. तब बाघ उसे छोड़ गन्ने में घुस गया. बाघ को लेकर इलाके भर में हड़कंप का माहौल बन गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बाल्मीकि टाइगर परियोजना से बाहर आकर गोबर्धना थाना क्षेत्र के सेवरही बरवा गांव के पास एक बाघ ने घास काटते 28 साल के युवक पर शुक्रवार को हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद युवक की मौत हो गई. बाघ को देखते ही सरेह में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि बाघ को गन्ने में ले जाते देख वहां मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया. तब बाघ उसे छोड़ गन्ने में घुस गया. बाघ को लेकर इलाके भर में हड़कंप का माहौल बन गया है.

- Advertisement -

मृत युवक की पहचान रामनगर के गुदगुदी पंचायत के सेवरही बरवा गांव निवासी बंका मांझी पिता सुरेश मांझी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में सुरेश मांझी ने बताया कि मेरा पुत्र बंका मांझी घास काटने मसान नदी के पास सरेह में घास काटने गया था. इसी बीच गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने उसपर हमला कर दिया और उसे खींचकर गन्ने में घुस गया.

लेकिन वहां मौजूद लोगों ने जब हल्ला किया. तो उसे छोड़कर भागकर छिप गया. जब उसके पास पहुंचे तब तक उसकी सांस बंद हो चुकी थी. इस संबंध में गुदगुदी पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर ने बताया कि सेवरही बरवा गांव के बंका मुसहर की मौत बाघ के हमले में हो गई. गुरुवार की शाम बाघ ने इसी गांव के एक बकरी का शिकार कर लिया था.

बाघ के हमले को लेकर स्थानीय ग्रामीण भयभीत है. घास काटने गए बंका मांझी की मौत ने लोगों को अंदर तक डरा दिया है. घटना का खौफ कायम रहा. चिउंटहा वन विभाग से पहुंचे वन्यकर्मियों ने घटना के बाद से अभी तक इस गांव में ही कैंप कर लिया है. बीती शाम से लगातार घटना के स्थान के समीप ट्रैकिंग जारी है.

शनिवार को डीएफओ नीरज नारायण के साथ वन पदाधिकारीयों ने भी इस गांव का जायजा लिया. पोस्टमार्टम के बाद अगली सुबह मृतक के परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया. आसपास के कई गांवों के लोगों ने घटना की रात जागकर गुजारी. गांव में कई जगह अलाव भी जलता रहा। इस संबंध में रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर ने बताया कि बाघ को गांव से भगाने का बीती शाम से सभी कोशिश चल रही है.

इनपुट: (इजरायल अंसारी)

Also Read: बिहार के IPS अधिकारी की फेक आईडी बनाकर करता अश्लील चैटिंग, नौकरी दिलाने के नाम पर होती गंदी डिमांड, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें