नीतीश कुमार के साथ जाने पर उपेंद्र कुशवाहा असमंजस में, जदयू में रालोसपा के विलय पर स्थिति साफ नहीं

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अगले 15 दिन में जदयू में शामिल हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2021 6:53 AM
an image

पटना. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अगले 15 दिन में जदयू में शामिल हो जायेंगे. इसके साथ ही उनकी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय हो जायेगा. यह चर्चा फिलहाल राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से है.

वहीं, दोनों दलों के विश्वसनीय सूत्र भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के साथ जाने अथवा जदयू में रालोसपा के विलय को लेकर स्थिति साफ नहीं की है.

बुधवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी के 9वां स्थापना दिवस समारोह में कुशवाहा का कहना था कि रालोसपा का जदयू में विलय हो रहा है यह बात उन्होंने कभी नहीं कही. ये मीडिया से उपजी बात है.

जब उन्हें बताया गया कि जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है रालोसपा का जल्दी ही जदयू में विलय हो जायेगा. इस पर उन्होंने कहा कि बशिष्ठ बाबू बहुत सीनियर अभिभावक और सम्मानित नेता हैं.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version