गया में एयर होस्टेज दुल्हनिया बैंड बाजा-बारात के साथ घोड़े पर चढ़कर पहुंची दूल्हे राजा के पास, देखें वीडियो

Bihar News दुल्हनिया सजधज कर घोड़े पर सवार हो गयी और बैंड बाजा के साथ धूमधाम से बारात घर से निकली. गया जिले की रहने वाली दुल्हनिया अनुष्पा गुहा इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत है. इनकी शादी श्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 8:11 AM

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक अनोखी शादी की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. एक दुल्हनिया बैंड बाजा के साथ अपनी बारात निकाल कर अपने दूल्ले राजा के पास पहुंची. घोड़े पर सवार होकर दुल्हनिया दूल्हे राजा को ले जाने के लिए जब निकली तो लोग देखते ही रह गए. इस दौरान गया जिले में ऐसी अनोखी शादी की चर्चा हर शख्स की जुबान पर है. मंगलवार की शाम जब बारात निकली तो बाराती भी अचंभित रह गये.

दुल्हनिया सजधज कर घोड़े पर सवार हो गयी और बैंड बाजा के साथ धूमधाम से बारात घर से निकली. गया जिले की रहने वाली दुल्हनिया अनुष्पा गुहा इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत है. इनकी शादी श्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हुई. दोनों के विवाह को भव्य बनाने को लेकर काफी इंतजाम किए गए थे. जो कसर रह गई थी वो दुल्हनिया ने पूरी कर दी.

अनोखी बारात को देखने उमड़ी भीड़

बिहार के गया जिले के चांदचौरा स्थित सुजुआर भवन से बारात निकली. दुल्हनिया घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा को लाने के लिए जब निकली तो देखने वाले अचंभित हो गये. दूल्हे को लाने के लिए घोड़े पर सवार दुल्हनिया को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

भेदभाव मिटाने के लिए ऐसी पहल जरूरी

दुल्हनिया अनुष्पा गुहा ने कहा कि आज भी लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है. लड़का और लड़की के भेदभाव दूर करने के लिए हमने घोड़े पर सवार होकर दूल्हा लाने जा रही हूं. मैं अन्य लड़कियों से भी कहूंगी कि वह अपने दूल्हे को खुद लेने जाएं. बता दें कि बिहार में ऐसी शादियां पहले भी होती रही हैं. पहले भी दुल्हन बारात निकाल चुकी है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version