डिप्टी CM का राहुल-अखिलेश पर निशाना, कहा- PM मोदी के कार्यों को देख बौखलाए लोगों को बाबा सद्बुद्धि दें

वाराणसी में बाबा विश्नाथ के दर्शन करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर हमला बोला, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए सद्बुद्धि की कामना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 8:12 AM

Varanasi News: वाराणसी में पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर दिया है. यहा बीजेपी राज्यों के सीएम डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 13 दिसंबर गौरव का दिन है. मुगल काल के समय जो भक्तों का अपमान हुआ, उस अपमान के घाव को भरने का दिन है.

कोरिडोर लोकार्पण पर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि, मुझे शिव भक्त और यूपी का डिप्टी सीएम होने के नाते बहुत खुशी है. लखीमपुर खीरी मामले में SIT की जांच में मंत्री के बेटे के दोषी होने की बात पर उन्होंने कहा कि, अभी जांच एजेंसी जांच कर रही है. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. उसमें सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का बयान देना उचित नहीं है.

डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

विपक्षी पार्टी काशी विश्वनाथ धाम पर हमलावर है, जब इस बात को लेकर डिप्टी सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, बाबा से प्रार्थना है कि उनको सद्बुद्धि दे. राहुल गांधी ने पीएम के गंगा स्नान करने को लेकर कहा कि, जब पीएम गंगा में नहाते है तो उनकी तश्वीर टीवी पर दिखाई देती है. आम आदमी की तस्वीर कभी नहीं दिखती, क्योंकि पीएम के पीछे उनके पूंजीपति मित्र खड़े हैं.

राहुल-अखिलेश को लेकर कही ये बात

इस बात ता जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं चाहे वह राहुल जी हो चाहे अखिलेश जी हो चाहे कोई भी हो. इस तरह की राजनीति करने वाले लोग बीजेपी के विरोध में पागल हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के कार्यों को देखकर बौखला गए लोगों को बाबा सद्बुद्धि दे.

Next Article

Exit mobile version