22.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:16 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में बदला शादियों का ट्रेंड, वेडिंग सेरेमनी के लिए इनोवेशन की राह पर लोग, जानें बाजार का हाल

Advertisement

पटना जिले में छोटे-बड़े मिला कर लगभग 700 से अधिक होटल, मैरिज लॉन और गेस्ट हाउस हैं. वेडिंग प्लानर्स इसके लिए काफी इनोवेशन कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को न्यू ट्रेंड से जोड़ा जा सके.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. न्यू एज वेडिंग सेरेमनी के लिए लोगों का रुझान और वेडिंग प्लानर्स इनोवेशन की राह पर तेजी से बढ़ रहे हैं. 15 जनवरी से शादी के लग्न के साथ ही शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी है, लेकिन इस बार लोगों को शादी में पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी तक अधिक खर्च करना पड़ रहा है. अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सब महंगाई का असर है. लेकिन महंगाई का असर तैयारी में कहीं नहीं दिख रहा है. लोग जम कर खर्च कर रहे हैं. पटना जिले में छोटे-बड़े मिला कर लगभग 700 से अधिक होटल, मैरिज लॉन और गेस्ट हाउस हैं. वेडिंग प्लानर्स इसके लिए काफी इनोवेशन कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को न्यू ट्रेंड से जोड़ा जा सके. इनोवेशन के लिए व्यापक स्तर पर टीम काम कर रही है.

दूल्हा और दुल्हन की कस्टमाइज एंट्री प्लान

आज वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस राजधानी पटना सहित अन्य बड़े शहरों में बहुत ही बड़े स्तर पर हो रहा है. सिर्फ सजावट ही नहीं कुशल वेडिंग मैनेजर्स अपने क्लाइंट्स की हर छोटी बातों का ध्यान रखते हैं और दूल्हे और दुल्हन की सारी जरूरतों को यथा संभव पूरा भी करते हैं, जिसे ब्राइड शैडो और ग्रूम शैडो कहा जाता है. आज दुल्हन और दूल्हे की कस्टमाइज एंट्री प्लान हो रही है. दूल्हे और दुल्हन रिक्शा, ऑटो, साइकिल, बाइक, विंटेज कार से अपनी एंट्री चाह रहे हैं और इसका ट्रेंड चल रहा है. शादियों में पैसे तो खर्च होते ही हैं पर अच्छे वेडिंग प्लानर आपके खर्चे को कम करते हुए आपकी शादी को लाजवाब बनाने में लगे रहते हैं. पटना में शादियों में एक अनुमान के हिसाब से 1 0 लाख रुपये खर्च होते हैं. बैंक्वेट हॉल यहां एक दिन के लिए चार से पांच लाख रुपये किराया रखते हैं. पटना या यूं कहे बिहार की शादियों में पड़ोसी राज्य कोलकाता के कलाकार शामिल होते हैं और एक बड़े तबके को रोजगार यहां मिलता है.

दुल्हन के लिए चाहिए फॉगिंग के साथ रहे विंटेज कार और स्लाइड एंट्री

वेडिंग प्लानर के अनुसार दुल्हन की एंट्री लोगों को अलग चाहिए इसलिए फॉगिंग के साथ-साथ विंटेज कार से एंट्री और स्लाइड एंट्री भी. विंटेज कार जहां 20 हजार से 25 हजार रुपये में बुक होते हैं. आज दुल्हन ओपन जीप और बाइक से आने को प्राथमिकता दे रही हैं. दूल्हे और दुल्हन रिक्शा, ऑटो , साइकिल, बाइक ये सब तो फ्री में होता है. इस बार इस लगन में मुहूर्त कम होने के कारण मैरिज हॉल या होटल की बुकिंग को लेकर मारी -मारी है. बीच शहर में हॉल की मांग अधिक होने के कारण हॉल के संचालक ने पिछले साल के अपेक्षा अपने चार्ज में 20 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी कर दिया है.

पटाखों की संख्या के आधार पर होती है पैकेज की लागत

पटाखा पैकेज में हम विभिन्न प्रकार के पटाखों का उपयोग करते हैं जैसे कि अस्मंतरा, रॉकेट, फुलझड़ी, 12 शॉट, कर्कश बारिश, लुनिक एक्सप्रेस, कॉर्नेट स्पाइका आदि पटाखों की संख्या के आधार पर पैकेज की लागत तय की जाती है.

10 से 15 फीसदी महंगे हुए बर्तन

इस बार बाजार में नये डिजाइन में बर्तन आये हैं. तांबे और पीतल के अलावा स्टील में लेजर प्रिंट वाले बर्तनों की भी मांग अधिक है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार 10 से 15 फीसदी बर्तन महंगे हुए हैं. दुकानदार विकाश जैन की मानें तो मांगलिक लग्न के चलते बर्तन के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

सोने के गहनों की मांग में इजाफा

ज्वेलरी कारोबारी शशि कुमार के अनुसार कि सोने की कीमत के साथ इस बार लग्न में आभूषणों की मांग में इजाफा हुआ है. 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 53150 है, जबकि वेडिंग सीजन के पहले सोने का दाम 51700 रुपये था. वहीं, चांदी 70700 हजार रुपये किलोग्राम है, जबकि लग्न से पहले चांदी का रेट 71200 रुपये प्रति किलो था.

दुल्हन के परिधान भी महंगे

वेडिंग सीजन दुल्हन के साड़ियों के साथ ही दूल्हे के परिधानों के दाम भी बढ़ गये हैं. कारोबारी विनोद गुप्ता के अनुसार लग्न के पहले जो साड़ी तीन से चार हजार में बिक रही थी उसकी कीमत अब चार से पांच हजार तक हो गयी है. इसी तरह दुल्हन के पहनने वाले फैंसी लहंगे भी 20 से 50 हजार के बीच बिक रहे हैं. दूल्हे का सूट और शेरवानी सात से 25 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं. मनोज अग्रवाल की मानें तो इस बार नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग ब्रांडेड सूट और शेरवानी को अधिक पसंद कर रहे हैं.

कार्ड

शादी कार्ड के कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो साल बाद शादी कार्ड कारोबार में जान देखने को मिल रही है. इस बात डिजाइनर कार्ड की मांग अधिक है. हालांकि इस वक्त कई लोग इको फ्रेंडली कार्ड को प्राथमिकता दे रहे हैं. साथ ही महंगे कार्ड का प्रचलन एक बार फिर देखने को मिल रहा है.

क्या कहते हैं व्यवसायी 

  • योर ट्रैवल्स एंड पार्टीज प्लानर के निदेशक सुमन सुप्रीत कहते हैं कि पुराने उत्साह के साथ होने वाली शादी- विवाह में अब इनोवेशन का तड़का लग चुका है. शादी थीम आधारित हो इसके लिए एक साल पहले से प्लानिंग की जा रही है. सिनेमैटिक वेडिंग थीम में सबसे ज्यादा खर्च जयमाल स्टेज पर किया जा रहा. यहां डेकोरेशन के पूरे थीम को दिखाने की कोशिश हो रही है.

  • प्रमुख उत्सव कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स के अंजनी कुमार का कहना है कि इस बार वेडिंग को लेकर अपना बजट बढ़ा दिया है, लेकिन हर सेक्टर में महंगाई का असर स्पष्ट देखा जा रहा है. इसके बावजूद लोग खुलकर खर्च नहीं कर रहे हैं. मेहमान की संख्या में अधिक हो गयी है.

Also Read: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त, जनवरी में लग्न के लिए देखें शुभ मुहूर्त
बाजार पर एक नजर (रुपये में)

  • दूल्हा और दुल्हन डांसर एंट्री पैकेज : लगभग 25,000 से 55,000

  • थीम डांसर्स ग्रुप (8 व्यक्ति) : लगभग 32,000 से 80,000

  • बैंड बाजा : लगभग 25,000 से 1,00, 000

  • एलसीडी स्क्रीन स्टेज : 12,000 से 20,000

  • फॉग एंट्री : लगभग 30,000 से 50,000

  • भांगड़ा वादक (5 पैक्स) : 8,000- 50,000

  • कोल फायर एंट्री : लगभग : 30,000 से 50,000

  • डीजे बैंड ग्रुप : 30,000 से 80,000

  • साउंड सेटअप के साथ डुअल सिंगर: लगभग 20,000 से 50,000

  • संगीत वाद्ययंत्र समूह: लगभग 55,000- 1,50,000

  • एंकर (4 घंटे के लिए): लगभग 4,000 से 25,000

  • दूल्हा बाहुबली बग्गी – लगभग 12,000 से 25,000

  • प्रीमियम कार एंट्री (मर्सिडीज, जगुआर, ओडी आदि): लगभग 25,000 से 45,000

  • थीम आधारित दुल्हन- दूल्हा जमला : लगभग : 30,000 से 50,000

  • ड्रोन से वधू जमला के माला प्रवेश:1200 से 2,500

  • थीम आधारित फूलों की सजावट : 50,000 से 1,50,000

  • कैनडीड फोटोग्राफी (1 दिन): 15,000 से 25,000

  • सिनेमैटिक वीडियोग्राफर : 25,000 से 55,000

  • ड्रोन फोटोग्राफी: 10,000 से 25,000

  • थीम आधारित हल्दी मेहंदी सजावट : 10,000 से 50,000

  • ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट: 25,000 से 1,00,000

  • मेहंदी कलाकार : 3,000 से 20,000

  • विवाह संगीत कोरियोग्राफर : 15,000 से 55,000

  • किराये पर कृत्रिम आभूषण: 15,000 से 50,000

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें