होली में बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर दस सिपाही निलंबित
लखीसराय में सात और हलसी में प्रतिनियुक्त तीन सिपाहियों को किया गया निलंबित, Seven Police deputed in Lakhisarai and three deputed in Halasi suspended
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019062492.jpg)
लखीसराय : पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने लखीसराय में सात एवं हलसी में प्रतिनियुक्त तीन पीटीसी प्रशिक्षु सिपाहियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.
इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने कहा है कि पुलिस उपाधीक्षक (प्रारक्ष) द्वारा सिपाही पिंटू कुमार, जीतेंद्र कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, चुनचुन कुमार, आशीष कुमार राय एवं राम प्रकाश सिंह को लखीसराय तथा चंद्रभान पासवान, मुकेश कुमार सिंह व धनलाल राय को हलसी में प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन सभी ने अपने निर्धारित जगहों पर योगदान नहीं किया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि होली जैसे पर्व पर इस तरह अपने कर्तव्य से बिना किसी प्रकार के अवकाश लिए अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है.