पटना. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रशेल के साथ पटना पहुंच गये हैं. अब से कुछ देर पहले पटना एयरपोर्ट पर उनका विमान उतरा. इसे लेकर समर्थकों में खुशी का माहौल है. तेजस्वी दंपती के एयरपोर्ट से बाहर आने की सूचना मात्र पर पटना एयरपोर्ट परिसर और उसके बाहर ढोल नगाड़ों के साथ समर्थक जमकर झूमे.
तेजस्वी के पटना आने पर समर्थकों में खुशी का माहौल देखने लायक रहा. भारी संख्या में समर्थक बुके के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे है. ढोल नगाड़े को भी वर-वधु के स्वागत के लिए बुलाया गया था. जहां इस खुशी के मौके पर लोग झुमते नजर आये.
वर-वधु को एयरपोर्ट से घर ले जाने वाली गाड़ी को सजाया गया है. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए लोगों में आपाधापी रही. हर कोई तेजस्वी और रशेल को देखने को आतुर दिखा. तेजस्वी दंपती के स्वागत में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व भोला यादव समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे.
मालूम हो कि शाम से ही समर्थक तेजस्वी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वही कई समर्थक तो राबड़ी आवास के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे हैं. राबड़ी आवास को फूलों से सजाया गया है. आज पूरे दिन राबड़ी आवास में महिलाओं की आवाजाही रही.
Posted by Ashish Jha