![Photos: तेज प्रताप यादव ने जख्मी छात्र को देखकर रोकी गाड़ी, देर रात साथ गए अस्पताल, देखिए तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5af15df1-4a38-4226-9ba0-75bd11b6941d/tej_5.jpg)
Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे व बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. राजनीति से अलग, तेजप्रताप यादव अपने सामाजिक कार्यों को लेकर भी अक्सर छाए रहते हैं. कभी किसी गरीब बच्चे को मदद करना तो कभी किसी असहाय के लिए आगे आना, तेजप्रताप अक्सर ऐसा करते रहते हैं. ऐसा ही एक वाक्या फिर राजधानी पटना में हुआ जो चर्चे में है.
![Photos: तेज प्रताप यादव ने जख्मी छात्र को देखकर रोकी गाड़ी, देर रात साथ गए अस्पताल, देखिए तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/67aae9e9-0fc7-4c01-a042-97d0e68c177b/tej_4.jpg)
Tej Pratap Yadav: दरअसल, तेज प्रताप यादव अभी एक जख्मी युवक की मदद करने पहुंच गए और ये अभी चर्चे में है. पटना के सचिवालय थाने के 10 सर्कुलर रोड स्थित जगजीवन गोलंबर के पास की यह घटना है. जहां रविवार की रात 10 बजे बाइक चलाते हुए एक छात्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
![Photos: तेज प्रताप यादव ने जख्मी छात्र को देखकर रोकी गाड़ी, देर रात साथ गए अस्पताल, देखिए तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/838c5cb2-c4ba-4588-bd83-f174993a8e45/tej_3.jpg)
Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप उधर से अपने आवास जा रहे थे. अचानक उनकी नजर घायल छात्र आनंद पर पड़ी. मंत्री ने तुरंत गाड़ी को रोक कर एंबुलेंस को बुलाया और उसे आइजीआइएमएस में भर्ती कराया.
![Photos: तेज प्रताप यादव ने जख्मी छात्र को देखकर रोकी गाड़ी, देर रात साथ गए अस्पताल, देखिए तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4ddf8f4d-4c7f-4618-8096-43289db0206b/tej_2.jpg)
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव उक्त छात्र के साथ खुद अस्पताल पहुंचे और अपने सामने ही जख्मी छात्र का इलाज कराया. मिली जानकारी के अनुसार छात्र बिना हेलमेट का था़ वह गोलंबर से टकरा कर गिर गया और उसका हाथ ग्रिल में फस गया.
![Photos: तेज प्रताप यादव ने जख्मी छात्र को देखकर रोकी गाड़ी, देर रात साथ गए अस्पताल, देखिए तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f5f64867-a628-4dee-89f4-c8cc36dc72ca/tej_1.jpg)
Tej Pratap Yadav: ग्रील में हाथ फंसने की वजह से उसका हाथ टूट गया. इस दौरान तेज प्रताप ने उसके परिवार व अन्य लोगों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने और धीरे-धीरे ड्राइव करने की अपील की. तेज प्रताप यादव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.