16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:22 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharSupaulकरंट से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

करंट से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

- Advertisment -

निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में गुरुवार को करंट लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बघुआ गांव निवासी 25 वर्षीय शंभु कुमार साह के रूप में हुई है. मृतक के चाचा सुकन साह ने बताया कि शंभु अपने घर पर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शंभु की शादी पांच वर्ष पूर्व मधुबनी जिले के कुसमाही गांव निवासी धनिक लाल साह की पुत्री अनिता कुमारी से हुई थी. शंभु दो मासूम बच्चों के पिता था. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ राम प्रकाश पासवान ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. बताया गया कि युवक के दाहिने हाथ के उंगली में करंट लगने से उसकी मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में गुरुवार को करंट लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बघुआ गांव निवासी 25 वर्षीय शंभु कुमार साह के रूप में हुई है. मृतक के चाचा सुकन साह ने बताया कि शंभु अपने घर पर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शंभु की शादी पांच वर्ष पूर्व मधुबनी जिले के कुसमाही गांव निवासी धनिक लाल साह की पुत्री अनिता कुमारी से हुई थी. शंभु दो मासूम बच्चों के पिता था. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ राम प्रकाश पासवान ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. बताया गया कि युवक के दाहिने हाथ के उंगली में करंट लगने से उसकी मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें