17 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

17 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 8:51 PM

17 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

छातापुर. छातापुर पुलिस ने बुधवार को विशेष समकालीन अभियान चलाकर 17 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार एक महिला सहित दोनों तस्कर के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत सोहटा पंचायत वार्ड संख्या आठ में छापेमारी की गयी. जहां गुड्डी देवी, पति अशोक उरांव को 15 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि लालगंज पंचायत वार्ड संख्या 14 में छापेमारी कर हीरानंद सरदार को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों ही अपने घर अवैध शराब का निर्माण भी कर रहा था. जहां अर्धनिर्मित शराब तथा निर्माण सामग्री का विनष्टिकरण की गयी. बताया कि गुड्डी देवी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 225/24 तथा हीरानंद सरदार के विरुद्ध थाना कांड संख्या 224/24 दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को सुपौल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एएसएचओ साहिद और पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version