कोसी नदी के गर्भ में समाया शिव मंदिर सहित 15 से अधिक घर
कोसी नदी के गर्भ में समाया शिव मंदिर सहित 15 से अधिक घर
सुपौल कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण कभी बाढ़ तो कहीं कटाव की स्थिति बनी हुई है. कोसी नदी के जलस्तर घटने के कारण तटबंध के अंदर बसे कई गांवों में कटाव का खतरा मंडराने लगा है. बुधवार की शाम कोसी नदी के जलस्तर घटने के कारण सदर प्रखंड के बैरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में स्थापित बाबा मुंगरारेश्वर महादेव मंदिर देखते ही देखते कोसी के गर्भ में समा गया. ग्रामीणों के आस्था का केंद्र महादेव मंदिर नदी में विलीन होने के बाद ग्रामीणों में भय की आशंका सताने लगी है. ग्रामीण मुकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से वर्षों पूर्व इस मंदिर का निर्माण किया गया था. लोग यहां पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते थे. लेकिन बुधवार को अचानक कोसी नदी के कटाव में मंदिर विलीन हो गया. कहा कि कटाव की तीव्रता इतनी अधिक है कि अब तक गांव में 15 से अधिक घर नदी में समा चुका है. ग्रामीणों द्वारा प्रखंड प्रशासन को कई बार जानकारी दी गयी बावजूद अब तक कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है