27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:19 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeBiharSupaulसीमावर्ती इलाके के ठाकुरबाड़ी में मिथिला रीति से संपन्न कराया गया श्री राम जानकी विवाहोत्सव

सीमावर्ती इलाके के ठाकुरबाड़ी में मिथिला रीति से संपन्न कराया गया श्री राम जानकी विवाहोत्सव

– निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

वीरपुर.

विवाह पंचमी के मौके पर शुक्रवार की देर शाम वीरपुर, भीमनगर व रतनपुर में हर्षोल्लास के साथ श्री रामजानकी विवाहोत्सव संपन्न किया गया. विवाहोत्सव के अवसर पर कई स्थानों पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जो आकर्षण का केंद्र बना था. वीरपुर स्थित राम जानकी मंदिर में विधि विधान के साथ विवाहोत्सव कार्य संपन्न कराया गया. इस अवसर पर भजन कीर्तन व राम कथा का भी आयोजन किया गया. वहीं भीमनगर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. श्रद्धा और उत्साह से भरी इस शोभा यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. यह यात्रा एटीएम चौक से प्रारंभ होकर भीमनगर के पुराना बाजार, हटिया चौक और भंटाबाड़ी रोड होते हुए लालपुर के रास्ते राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंची. यात्रा में भगवान राम और माता सीता की भेष में भक्त यात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे. मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा और आरती के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय निवासियों ने पूरे जोश के साथ इस आयोजन में भाग लिया. श्रद्धालुओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था थी. आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था. जहां तोरण, दीपमाला और रंग-बिरंगे फूलों से एक दिव्य वातावरण तैयार किया गया था. रतनपुर बाजार में भी राम जानकी विवाहोत्सव का आयोजन किया गया. पुरानी बाजार से बारात सज धज कर विवाह स्थल पर पहुंची. जहां मिथिला के परंपरा अनुसार विवाहोत्सव संपन्न किया गया. आयोजन कमेटी की ओर से रतनपुर मुखिया संतोष कुमार मेहता ने बताया कि शनिवार से 21 दिसंबर तक मेले का आयोजन किया गया है. जहां प्रवचन, कथा वाचन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें