21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:29 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सीएम ने सुपौल में 493 करोड़ की योजनाओं का दिया बड़ा तोहफा

Advertisement

सीएम ने 99 योजनाओं का उद्घाटन एवं 112 योजनाओं का किया शिलान्यास

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीएम ने 99 योजनाओं का उद्घाटन एवं 112 योजनाओं का किया शिलान्यास सुपौल. दीवाली से पहले मलाढ़ गांव की महादलित बस्ती में बुधवार को ग्रामीणों के लिए तोहफों की बरसात हुई. सीएम ने विभिन्न योजना मद से कराये गये कार्यों को जहां जनता को समर्पित किया, वहीं कई विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसनपुर प्रखंड के मलाढ़ गांव में 493 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महादलित बस्ती का दौरा करते हुए पहले से सजाये गये पोखर, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये 24 स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के 32 लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण भी किया. इस दौरान अपने नेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही. सीएम के इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा और नयी योजनाओं का शिलान्यास करना था, ताकि इससे स्थानीय लोगों को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिल सके. इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, डीआइजी मनोज कुमार, डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार, एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एडीएम आपदा निशांत, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, डीएसपी आलोक कुमार, विपिन कुमार समेत कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. 99 योजनाओं का किया उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 224 करोड़ रुपये की लागत से 99 योजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 269 करोड़ रुपये की लागत से 112 नयी योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने भपटियाही में निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को भी जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही मॉडल भपटियाही थाने का भी उन्होंने उद्घाटन किया. ई-रिक्शा से स्टॉल का किया निरीक्षण मलाढ़ पंचायत के वार्ड नंबर-07 स्थित पैक्स गोदाम के समीप बनाये गये हेलीपैड पर सीएम नीतीश कुमार का निर्धारित समय से आधा घंटे लेट से हेलीकॉप्टर उतरा. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. ई-रिक्शा की सवारी करके सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. पंचायत के वार्ड नंबर 12 में मुख्यमंत्री पहुंचे और विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया. आरओबी और थाना भवन का किया उद्घाटन विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभुकों को लाभ वितरित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार सरायगढ़ गये. यहां उन्होंने सबसे पहले आरओबी का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम भपटियाही थाने पहुंचे और नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया. साथ ही थाना परिसर से ही अन्य योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया. 30 मिनट विलंब से पहुंचे सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निर्धारित समय से लगभग 30 मिनट विलंब से मुख्य समारोह स्थल मलाढ़ वार्ड नंबर-12 में पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से सरायगढ़ के लिए रवाना हो गये. वहां दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन व अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद फिर सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचे, जहां से सीधे पटना के लिए रवाना हो गये. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. खासकर किसनपुर बाजार से सरायगढ़ तक जगह-जगह बैरियर लगाकर हर आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही थी. सड़क किनारे बांस-बल्ला लगा दिये जाने के कारण लोग अपने ही घरों में कैद रहे. सीएम के जाते ही लोगों ने बांस-बल्ला को हटाकर काफी देर के बाद खुली हवा में सांस ली. नहीं पूरी हुई हसरत, हाथ में ही रह गया आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा ऐसी की परिंदे भी पर नहीं मार सकते थे. सुरक्षा के कारण कई लोगों की उम्मीदें अधूरी रह गयीं. गांव की एक महिला सुगिया देवी ने कहा कि बाबू को आवेदन देने जा रही थी, लेकिन पुलिस वाला नहीं जाने दिया. कहा की बाबू आये तो गांव में विकास दिखा. बच्चों के साथ शिक्षक की भूमिका में दिखे सीएम नवनिर्मित विद्यालय भवन के उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्लास रूम में भी पहुंचे. क्लास रूम में पहुंचते ही बच्चों ने खड़े होकर सीएम का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने और बड़ा आदमी बनने की बात कही. सीएम ने उपस्थित शिक्षकों को भी ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करने की बात कही. चिलचिलाती धूप में भी देर तक डटे रहे लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को लेकर लोग चिलचिलाती धूप में कार्यक्रम स्थल व सड़क किनारे खड़े रहे. उनके जाते ही सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए छायादार वृक्ष के नीचे खड़े रहे. वेस्ट टू आर्ट आधारित लगाये गये स्टॉल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा वेस्ट टू आर्ट आधारित लगाये गये स्टॉल की उन्होंने सराहना की. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने वेस्ट टू आर्ट से बनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप प्रदान की. सीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लगाये गये स्टॉल की प्रशंसा की तथा मोमेंटो के लिए टीम को धन्यवाद दिया. स्थानीय विधायक रामविलास कामत ने स्टॉल पर लगाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर समुदाय को जागरूक किया. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर समुदाय को जागरूक किये. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा. समुदाय द्वारा स्टॉल के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान टीम ने समुदायों को जागरूक किया. साथ ही अपने व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध यादव, वीणा भारती, रामविलास कामत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी हारूण रसीद, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय प्रकाश गोयत, अशोक कुमार बादल, सत्यनारायण यादव, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, मकसूद आलम, संजीव नयन गुप्ता, अमर कुमार चौधरी, ओमप्रकाश यादव, ललिता जायसवाल, पूनम देवी, खुर्शीद आलम, किशन मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, रामचंद्र यादव, हरेकांत झा, जितेंद्र कुमार सिंटू, रविशंकर रवि, निर्धन पासवान, गगन ठाकुर, डब्लू यादव, हरिमोहन विश्वास, मनोज चौधरी, प्रियंका यादव, ओमप्रकाश कामत, रिषभ मंडल, प्रशांत कुमार, दिलीप यादव, उपेंद्र मंडल, अजय कुमार आनंद, सूर्य नारायण मेहता, सुरेश सिंह, गणेश सिंह, गुंजन सिंह, कलानंद झा, जय प्रकाश ज्या, कमाल खान, अमरदेव कामत, सौरव झा, नथुनी मंडल, गोपाल साह, भाजपा के जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर, गिरिश चंद्र ठाकुर, महेश देव समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें